Categories
Knee replacement

क्या वाक्य ही नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से किया जा सकता है घुटनों से जुड़ी समस्याओं का सटीक इलाज ?

व्यक्ति के शरीर का घुटना एक ऐसा जोड़ होता है, जिस पर सबसे अधिक दबाव पड़ता है | इसलिए घुटनो के जोड़ शरीर के लिए बेहद महतवपूर्ण होते है | जब घुटनो के काम करने की क्षमता कम हो जाती है, तो इसकी वजह से व्यक्ति को चलने-फिरने, उठाने-बैठने और रोज़मर्रा कार्य को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है | इन्ही कारणों की वजह से स्वास्थ्य सेवन प्रदाता इस समस्या के इलाज के लिए मरीज़ को नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने की सलाह देते है | 

 

अब अगर बात करें की क्या नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से किया जा सकता है घुटनो से जुड़ी समस्या का सटीक इलाज, तो यह बात बिलकुल सही की नी रिप्लेसमेंट सर्जरीके माध्यम घुटनो का सटीकता से इलाज किया जा सकता है |  नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया में जिसमें डॉक्टर मरीज़ के खराब घुटनो के हिस्से को बदल देते है | नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को पूर्ण और आंशिक रूप से किया जा सकता है, क्योंकि सर्जरी को कितने हिस्से में करना है, यह पूर्ण रूप से घुटनो की स्थिति पर ही निर्भर करता है | आइये जानते है नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने से कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है :- 

नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने के क्या-क्या फायदे है ? 

 

नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक लेटेस्ट और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से घुटनो के ख़राब हिस्से को बदल दिया जाता है | आइये जानते है इस सर्जरी मरीज़ को कौन-कौन से फायदे मिल सकते है :-

 

  • घुटनों में दर्द की समस्या का कम होना :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने के बाद घुटनों में दर्द की समस्या बिल्कुल ही कम हो जाती है | यदि आपको चलने, फिरने, उठने, बैठने और खड़े होने के समय घुटनो में दर्द का अनुभव होता है तो नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है |     


  • पैरो की चाल का बेहतर होना :- घुटनो की जोड़े शरीर का सबसे महतवपूर्ण अंग होता है, इसलिए इनमें किसी कारण वर्ष चोट लगने से, उस व्यक्ति के दैनिक जीवनशैली में काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है | लेकिन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने के बाद पीड़ित मरीज़ के पैरों की चाल काफी बेहतर हो सकती है |   


  • काट या फिर छोटा सा चीरा लगता है :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान मरीज़ के घुटनो में छोटा सा ही चीरा लगाया जाता है | फिर सर्जरी के बाद इस चीरा को टांको की मदद से सील दिया जाता है | चीरा काफी छोटा होने की वजह से वह जल्दी ठीक हो जाता है और जख्म होने का जोखिम कारक बिलकुल भी नहीं रहता है | 


  • दर्द का अनुभव नहीं होता :- यह सर्जरी रोबर्ट के माध्यम से किया जाता है, इसलिए सर्जरी के दौरान मरीज़ को किसी भी प्रकार के दर्द से नहीं गुजरना पड़ता | 


  • ब्लीडिंग नहीं होती :- छोटे से कट होने के कारण सर्जरी के दौरान बिलकुल भी ब्लीडिंग नहीं होती | 

 

  • जटिलताओं की संभावना शून्य होती है :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी दौरान मरीज़ के घुटनो में छोटा सा चीरा लगता है और ब्लीडिंग भी बिलकुल नहीं होती, इसलिए इस सर्जरी के बाद जटिलताओं की संभावना भी शून्य होती है |    


  • मरीज़ जल्दी रिकवर कर जाता है :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद मरीज़ जल्दी रिकवर कर जाता है, यह सर्जिकल प्रक्रिया को करने में केवल एक दिन ही लगता है, इसलिए मरीज़ को अस्पताल में दाखिला लेने की ज़रुरत नहीं पड़ती, वह सर्जरी को करवाने के बाद सीधा घर जा सकता है |  


  • परिणाम काफी बेहतर होते है :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को कराने बाद, इससे मिले परिणाम पीड़ित मरीज़ों के लिए  संतोषजनक होते है | सर्जरी के बाद मरीज़ अच्छे से चल-फिर और अपने रोज़मरा कामों को आसानी से कर सकता है | 

यदि आप में कोई भी व्यक्ति घुटनों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहा है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहता तो इसमें हुंजन हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट बलवंत सिंह हुंजन ओर्थोपेडिक्स में स्पेशलिस्ट है जो पिछले 32 सालों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही हुंजन हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से सपर्क कर सकते है |   

 

       

Categories
Knee replacement

सफलतापूवर्क मिली नी रिप्लेसमेंट की सर्जरी के साथ एक मरीज़ ने अपनी यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी

हुन्जुन हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से एक मरीज़ ने यह बताया की वह हुन्जुन हॉस्पिटल में अपना दोनों घुटने की नी रिप्लेसमेंट की सर्जरी को करवाने आये थे | इस हॉस्पिटल में रॉबर्ट्स तकनिकी के माध्यम से उनके घुटनो में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को की गयी | सर्जरी पूर्ण रूप से सफलतापूवर्क हुई और अब उनके घुटनो में दर्द की समस्या काफी कम हो गयी है | अभी वह इस सर्जरी से रिकवरी कर रही है और उसमें भी हुन्जुन हॉस्पिटल के पूरा स्टाफ मेंबर उनकी रिकवरी में पूर्ण रूप से मदद कर रहा है |

 

इसलिए वह इस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर और हॉस्पिटल में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है | यदि आप में कोई भी व्यक्ति ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है की वह हुन्जुन हॉस्पिटल्स अपना इलाज करवा सकते है |   

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप हुन्जुन हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति ऑर्थोपेडिक्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहा है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहता है तो इसमें हुन्जुन हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के पास ऑर्थोपेडिक्स में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है, जो पिछले 32 सालों से लेटेस्ट तकनीक और नए उपकरण का उपयोग कर ऑर्थोपेडिक्स से जुड़ी समस्या से पीड़ित मरीज़ों का सटीक और स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए  आज ही हुन्जुन हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |     

Categories
Hindi Knee replacement

घुटनों को बदलने के लिए सर्जरी क्यों करवाई जाती है और इसके मुख्य वजह क्या है ?

घुटने रिप्लेसमेंट सर्जरी तब की जाती है जब किसी व्यक्ति के घुटने में होने वाले दर्द के कारण यह सही तरह से काम बंद कर देता है | घुटने की रिप्लेसमेंट का सबसे पहला कारण यह भी है की आपके आरए में दर्द हमेशा रहता है | जिसकी वजह यह दर्द आपके काम करने या फिर चलने फिरने के गतिविधियों को काफी सीमित कर देता है और साथ ही रात में आराम करते समय यह दर्द काफी बढ़ जाता है | दूसरा कारण है ऑस्टियोओर्थोरिटेस, इस समस्या के कारण भी घुटने रिप्लेसमेंट सर्जरी की ज़रुरत पड़ जाती है |

 

हुन्जुन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर बलवंत सिंह हुन्जुन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की जोड़ो की बीमरी से छुटकारा पाने के लिए घुटने रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाना एक आखरी पड़ाव होता है, क्योंकि कई मामलों में घुटनो का दर्द इस हद तक बढ़ जाते है, जिससे पीड़ित व्यक्ति को अपने रोज़मर्रा जीवनशैली में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ जाता है | 

 

अगर बात करें की क्यों पड़ती है घुटने रिप्लेसमेंट की सर्जरी तो यह सर्जरी की प्रक्रिया तब की जाती है जब घुटने के जोड़ें एक बिन्दु तक पहुंच जाती है और नॉन-ऑपरेटिव इलाज के बाद भी घुटनो के दर्द पर किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा होता है | इसी वजह से घुटने रिप्लेसमेंट सर्जरी से घुटने बदलने की प्रक्रिया को किया जाता है |  

 

यदि घुटने का सिर्फ एक ही हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है तो सर्जन द्वारा इस सर्जरी के माध्यम से उस क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को बदल दिया जाता  है | यदि पूरे जोड़ो को बदलने की आवशयता होती है तो थाईबॉन और शिनबॉन के सिरों को नया आकर देकर पूरे जोड़ों को फिर से सतह को लाया जाता है | जिनमे हड्डियां बाहर से सख्त नालियां की होती और लेकिन अंदर से नरम केंद्र होती है | इस सर्जरी के दौरान कृत्रिम भागों के सिरों को हड्डियों के नरम स्थानों के बीच वाले हिस्सों में डाला जाता है | 

 

यदि आप भी घुटनो के दर्द से गुज़र रहे है और नॉन-ऑपरेटिव इलाज करवाने के बाद भी स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप हुन्जुन हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास ऑर्थोपेडिक्स में स्पेशलिस्ट बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है | 

 

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें या फिर आप हुन्जुन हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट भी कर सकते है |इस चैनल पर इस विषय संबंधित संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है | 

Categories
Knee replacement

जाने घुटनों की समस्याओं से जुड़ी कुछ मिथ्स एंड फैक्ट्स और कैसे किया जा सकता है इसका उपचार

आज के दौर में जहाँ लोगों की ज़िन्दगी में दिन-प्रतिदिन परिवर्तन आ रहे है, वहीँ सेहत से जीडी समस्यायों के मामले भी बढ़ते जा रहे है | जिस कारण दुनिया भर में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा होता है, जिसमे से सबसे आम समस्या है घुटनो का दर्द | आइये जानते है एक्सपर्ट्स से क्या है इसमें उनकी राय :- 

 

हुन्जुन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट के सीनियर डॉक्टर बलवंत सिंह हुन्जुन ने अपाने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि आज के समय में हर दूसरा-तीसरा व्यक्ति घुटने से जुड़ी समस्याओं से गुजर रहा है, जैसे कि घुटनों में हर समय दर्द रहना, चलने में दिक्कत आना,  बैठने में भी परेशानी आ रही है आदि शामिल है | यह समस्या बढ़ने की मुख्य वजह है व्यक्ति की ख़राब जीवनशैली | कुछ चीज़ें थी जो पहले के दशक में बहुत कम होता है जैसे की लगातार सीढ़ियां चढ़ना या फिर अपने पैरों के भार काफी समय तक बैठना,  अब इससे घुटनो पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है | 

 

इसके अलावा कुछ खुराक भी है, जिन पर आज के समय में शुद्धता की काफी कमी आ गयी है, यहाँ तक के फल-सब्जियों भी मिलावट वाली आने लग गई है | जिसकी वजह हर व्यक्ति की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है, खासकर उनके हड्डियों  पर | पहले के दशक में सिर्फ बुजुर्गों की हो घुटनो में दर्द होता था, लेकिन आज के समय में कम वर्ग के लोग भी इस समस्या से  गुजरना पड़ रहा है | 

 

डॉक्टर बलवंत सिंह हुन्जुन ने बताया की कुछ युक्तियों के अनुसरण से घुटनों के दर्द को कम किया जा सकता है | हुन्जुन हॉस्पिटल में एडवांस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हर बीमारी और समस्या का इलाज किया जाता है | यहाँ बीमारी के सिर्फ कारणों पर ही नहीं बल्कि समस्या को जड़ से ख़तम करने की कोशिश की जाती है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हुन्जुन हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है |  इस चैनल पर इस विषय संबंधित संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप हुन्जुन हॉस्पिटल से परामर्श भी कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर बलवंत सिंह हुन्जुन ऑर्थोपेडिक में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने के साथ-साथ इस विषय संबंधित संपूर्ण जानकारी दे सकते है |  

Categories
Knee replacement

Hunjan Hospital Patient’s Success Story: Robotic Knee Replacement Surgery.

People suffer from knee pain and may have to undergo knee replacement surgery if necessary. For this, we chose Hunjan Hospital as it is one of the best knee hospitals in India. Hear from our patient yourself. In this video, our patient, who is in America, returns to explain her experience with Hunjan Hospital. 

Our patient had a successful robotic knee replacement surgery. She was unable to walk or stand for the past 3 years. It became very difficult for her to manage. She consulted other hospitals but did not like their method or treatment suggested. Finally, she came to Hunjan Hospital for treatment. The doctor treated her and guided her very well about the procedure and the surgery. She then decided to go for robotic knee replacement surgery at Hunjan Hospital. 

 

Her experience was amazing as it was a painless experience for her and after the surgery she was able to walk again. She was very happy with the doctor and the staff. She also recommends others suffering from knee problems get treatment from Hunjan Hospital. 

You can also join our list of happy customers. Say goodbye to your knee problems and get effective and reliable treatment from Hunjan Hospital. Call or visit our hospital now for a pain-free and healthy life.

Categories
Knee replacement

क्या हर व्यक्ति को घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी जरूरी है ? आइए जानते है।

यदि आपका घुटना गठिया या चोट के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, तो आपके लिए चलना या सीढ़ियां चढ़ना जैसी साधारण गतिविधियाँ करना कठिन हो सकता है। आपको बैठते या लेटते समय भी दर्द महसूस होने लग सकता है। घुटना प्रतिस्थापन आज की सबसे सफल आर्थोपेडिक सर्जरी में से एक है। अधिकांश रोगियों को घुटने का दर्द कम या समाप्त हो गया है, चलने-फिरने की क्षमता में वृद्धि हुई है और जीवन की गुणवत्ता में समग्र सुधार हुआ है।

 

घुटना प्रतिस्थापन, जिसे घुटना आर्थ्रोप्लास्टी या संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन भी कहा जाता है, गठिया से क्षतिग्रस्त घुटने को फिर से ठीक करने की एक शल्य प्रक्रिया है। घुटने के जोड़ को बनाने वाली हड्डियों के सिरों को नीकैप के साथ ढकने के लिए धातु और प्लास्टिक के हिस्सों का उपयोग किया जाता है। इस सर्जरी पर उस व्यक्ति के लिए विचार किया जा सकता है जिसे गंभीर गठिया या घुटने में गंभीर चोट है।

घुटने के प्रतिस्थापन के प्रकार

आपका सर्जन पूर्ण या आंशिक घुटना प्रतिस्थापन की सिफारिश करेगा:

  • संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन: संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन, घुटना प्रतिस्थापन का सबसे आम प्रकार है। आपका सर्जन आपके घुटने के जोड़ के सभी तीन क्षेत्रों को बदल देगा – अंदर (मध्यवर्ती), बाहर (पार्श्व) और आपके घुटने के नीचे (पेटेलोफेमोरल)।
  • आंशिक घुटना प्रतिस्थापन: आंशिक घुटना प्रतिस्थापन बिल्कुल वैसा ही है जैसा यह लगता है। आपका सर्जन आपके घुटने के जोड़ के केवल कुछ क्षेत्रों को ही बदलेगा – आमतौर पर यदि केवल एक या दो क्षेत्र क्षतिग्रस्त हों। आंशिक घुटने के प्रतिस्थापन युवा वयस्कों में अधिक आम हैं जिन्होंने चोट या आघात का अनुभव किया है।

संपूर्ण घुटना प्रतिस्थापन कैसे किया जाता है?

सबसे पहले, आर्थोपेडिक सर्जन घुटने में एक चीरा (काट) लगाता है और पटेला (घुटने की टोपी) को बगल में ले जाता है। यदि कोई हड्डी का उभार (हड्डी की छोटी वृद्धि) मौजूद है, जैसा कि कभी-कभी ऑस्टियोआर्थराइटिस में होता है, तो उन्हें हटा दिया जाएगा।

इसके बाद, फीमर और टिबिया के बीच के दो मेनिस्कस को हटा दिया जाता है, जैसे कि पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) और, कुछ मामलों में, पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (पीसीएल)। कुछ प्रकार के घुटने के प्रतिस्थापन में, पीसीएल को बरकरार रखा जाता है।

ऑपरेशन के मुख्य चरण के दौरान, सर्जन टिबिया के ऊपरी हिस्से और फीमर के निचले हिस्से से उपास्थि और कुछ हड्डियों को काटता है और हटा देता है। हटाए गए ऊरु खंड दो गांठदार उभार हैं जिन्हें ऊरु शंकुवृक्ष कहा जाता है। फिर जोड़ के लिए नई सतह बनाने के लिए टिबिया और फीमर को धातु के प्रत्यारोपण से ढक दिया जाता है। ऊरु घटक की सतह मूल ऊरु शंकुओं के आकार की नकल करती है। यदि नीकैप भी ख़राब हो गया है, तो उसके नीचे की सतह को भी काटा जा सकता है और उसके स्थान पर पॉलीथीन इम्प्लांट लगाया जा सकता है।

अंत में, ऊतक की विभिन्न परतों की मरम्मत घुलनशील टांके से की जाती है और त्वचा के चीरे को टांके या सर्जिकल स्टेपल से बंद कर दिया जाता है। घुटने के चारों ओर एक पट्टी लपेटी जाएगी और रोगी को ठीक होने के लिए ले जाया जाएगा।

इन टुकड़ों को घुटने के जोड़ में निम्नलिखित स्थानों पर रखा जा सकता है:

 

  • जांघ की हड्डी का निचला सिरा-– इस हड्डी को फीमर कहते हैं। प्रतिस्थापन भाग आमतौर पर धातु से बना होता है।  
  • पिंडली की हड्डी का ऊपरी सिरा, जो आपके निचले पैर की बड़ी हड्डी है – इस हड्डी को टिबिया कहा जाता है। प्रतिस्थापन भाग आमतौर पर धातु और मजबूत प्लास्टिक से बना होता है।
  • आपके घुटने की टोपी का पिछला भाग – आपके घुटने की टोपी को पटेला कहा जाता है। प्रतिस्थापन भाग आमतौर पर मजबूत प्लास्टिक से बना होता है।

किसी भी जटिलता को छोड़कर, अधिकांश मरीजों सर्जरी के बाद तीन से छह सप्ताह के बीच अधिकांश सामान्य गतिविधियों में लौटने और सहायक उपकरणों की आवश्यकता के बिना चलने में सक्षम होते हैं। कुल मिलाकर, न्यूनतम इनवेसिव घुटने के प्रतिस्थापन से पूरी तरह ठीक होने में आमतौर पर दो से तीन महीने लगते हैं। भारत में घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी की औसत लागत आमतौर पर ₹1.5 लाख से ₹2.3 लाख के बीच है। हालांकि, अलग-अलग शहरों के अस्पतालों के आधार पर कीमत भिन्न हो सकती हैं।

Categories
Hindi Knee replacement

घुटने में दर्द का कारण, लक्षण और घरेलु इलाज

घुटने का दर्द जो असहनीय होता है और लोगों के लिए काफी मुश्किल भी खड़ी करता है, इसके अलावा घुटने का दर्द व्यक्ति को चलने में असमर्थ बना देता है इसलिए इसमें सामान्य सा भी दर्द हो तो इसे नज़रअंदाज़ न करके कैसे हम इस तरह के दर्द से खुद का बचाव कर सकते है, वो भी घरेलू उपाय की मदद से। तो आप भी अगर घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;

क्या है घुटने का दर्द ?

  • घुटने के दर्द की बात करें तो इससे बुजुर्ग वर्ग ज्यादा परेशान रहते है तो वही कुछ मामले घुटनो में दर्द के युवाओं में भी देखने को मिल रहें है वो भी उनके बढ़ते वजन की वजह से।
  • अक्सर हमारे द्वारा दौड़ते, खेलते, यात्रा करते, सीढ़ियां चढ़ते या दैनिक जीवन के कामों को करते समय घुटने में सामान्य या गहरी चोट लग जाती है जिसके कारण घुटने में दर्द होता है। 
  • वही अगर आपको घुटने में चोट लग गई है तो इससे बचाव के लिए आपको समय पर ही कुछ घरेलू उपायों को अपना लेना चाहिए।

यदि गहरी चोट की वजह से आपके घुटने में भी दर्द की समस्या बनी रहती है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन का चयन करना चाहिए। 

घुटने में दर्द के कारण क्या है ?

  • घुटने में दर्द के प्रमुख कारण की बात करें तो ये घुटने में लगे गंभीर चोट की वजह से होता है। 
  • वही घुटने में चोट की वजह से हड्डियों, उपास्थि, लिगामेंट्स, टेंडन और तरल पदार्थ की थैली या बर्से को गंभीर नुकसान हो सकता है।

घुटने में दर्द से बचाव के लिए घरेलु उपाय ?

  • घुटने में दर्द से बचाव के लिए आपको राइस ट्रीटमेंट जिसे पैरों को कुछ समय आराम देने के नाम से भी जाना जाता है ऐसे में जब आप अपने पैरों को आराम देते है तो आपको सामान्य सी चोट लगी होगी तो वो आसानी से ठीक हो जाती है। 
  • इसके अलावा आप कुछ खाने की चीजों पर ध्यान देकर भी इस तरह की समस्या से खुद का बचाव आसानी से कर सकते है, तो खाने की चीजों के बारे में बात करें तो वो है – दूध, हल्दी, अदरक, लहसुन, लाल मिर्च, मेथी दाना, सेंधा नमक, निम्बू, सरसो का तेल, सेब का सिरका, जैतून का तेल, नारियल का तेल, गर्म व ठंडी सिकाई, पुदीना का तेल, लोबान तेल। 
  • इसके साथ ही, आप विटामिन-सी और विटामिन-डी से भरपूर खाद्य पदार्थों को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते है।

अगर आपका घुटने का दर्द इन उपायों से भी ठीक नहीं हो रहा है तो इसके लिए आप घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का चयन करें पर डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

घुटने में दर्द के लक्षण क्या है ?

  • इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें आपको घुटने को मोड़ने में परेशानी आ सकती है।  
  • घुटने के आसपास आपको सूजन का एहसास हो सकता है। 
  • पैरों को हिलाते समय घुटने से हड्डी टकराने की आवाज भी आ सकती है।

घुटने में दर्द से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है और ये परेशानी उपरोक्त घरेलु उपायों से भी न संभले तो इसके लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल से घुटने की सर्जरी का चयन कर लेना चाहिए। पर ध्यान रहें घुटने में दर्द की समस्या को ज्यादा गंभीर न होने दे।  

निष्कर्ष :

घुटने में दर्द की समस्या जोकि व्यक्ति को चलने में असमर्थ बनाता है, इसलिए जरूरी है की इसके दर्द से बचाव के लिए आपको अपने खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए और किसी भी तरह की समस्या आने पर डॉक्टर का चयन जरूर करें।

Categories
Hindi Knee replacement

दोनों घुटनों की एक साथ रिप्लेसमेंट सर्जरी से पहले किन बातों का रखें ध्यान !

लोगों के लिए काफी मददगार है घुटने की सर्जरी क्युकि इस सर्जरी की मदद से लोग अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो पाते है। वहीं कुछ लोगों का ये सवाल सामने आया है घुटने की सर्जरी को लेकर की क्या हम दोनों घुटने की एक साथ सर्जरी करवा सकते है और दोनों घुटने की सर्जरी को एक साथ करने से हमें इसका कोई नुकसान तो नहीं देखना पड़ेगा। वहीं आज के लेख में हम घुटने की सर्जरी के क्या फायदे है इसके बारे में बात करेंगे ;

क्या है घुटने की सर्जरी ?

  • घुटने की सर्जरी का चयन अकसर वो लोग करते है जिन्हें घुटने में दर्द की समस्या हो या जो चलने में असमर्थ हो। 
  • अगर घुटने में दर्द की समस्या से आप भी परेशान है तो इससे बचव के लिए आपको घुटना बदलने की सर्जरी का चयन करना चाहिए। 

क्या दोनों घुटने को एक साथ बदलवाना सही है ?

  • दोनों घुटने को एक साथ बदलवाने की वजह से आपके शरीर पर बहुत अधिक तनाव और दबाव पड़ सकता है। वहीं डॉक्टर की बात करें तो वो इस सर्जरी को करवाने की सलाह सिर्फ उन्हें ही देते है जो इस सर्जरी के दबाव और अन्य जटिलताओं को संभाल सके;
  • तो वहीं एक साथ दोनों घुटने को बदलने की सलाह डॉक्टर आपको तभी दे सकते है जब आप युवा है, सक्रिय है और आपकी मांसपेशियों की ताकत अच्छी है।
  • आप शारीरिक रूप से स्वस्थ है और आपका समग्र स्वास्थ्य अच्छा है।
  • आपके हृदय और फेफड़ों से संबंधित कोई अंतर्निहित चिकित्सीय समस्या नहीं है, तो एक साथ दोनों घुटने को बदलवाने की सलाह आपके डॉक्टर आपको दे सकते है।

अगर घुटने का दर्द आपके कमर तक पहुंच गया है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट स्पाइन सर्जन का चयन करना चाहिए।

दोनों घुटने को बदलवाने की सर्जरी काम कैसे करती है ?

  • यह सर्जरी दो तरीके से काम करती है, जैसे- पहला है चरणबद्ध द्विपक्षीय घुटने का प्रतिस्थापन, बता दे आपको की इस पहली सर्जरी में आपके दोनों घुटनों को दो अलग-अलग सर्जरी में, या बीच में कुछ महीनों का अंतर रखते हुए, एक-एक करके बदल दिया जाता है।
  • वहीं जब एक साथ द्विपक्षीय घुटने का प्रतिस्थापन, किया जाता है तो इसमें एक ही सर्जरी के दौरान दोनों घुटनों को बदल दिया जाता है।

एक ही समय में दोनों घुटने को बदलवाने की सर्जरी के क्या है फायदे और नुकसान ?

  • इस सर्जरी के फायदे की बात करें तो इसमें आपकी दोनों घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी एक ही प्रक्रिया में होती है।
  • आपको कम से कम समय की छुट्टी की आवश्यकता हो सकती है।
  • घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद ठीक होने का समय दोनों घुटनों के लिए एक ही होता है। 
  • आप एक ही सर्जरी से कम लागत का लाभ भी उठा सकते है। 

वहीं इस सर्जरी से दोष की बात करें तो द्विपक्षीय कुल घुटने आर्थ्रोप्लास्टी के लिए लंबे समय तक एनेस्थीसिया की आवश्यकता होती है। 

  • इसमें एकल घुटना प्रतिस्थापन प्रक्रियाओं की तुलना में अधिक रक्त हानि शामिल है। 
  • सर्जरी के बाद रक्त के थक्के बनने का खतरा बढ़ जाता है।
  • एक साथ द्विपक्षीय कुल घुटने के प्रतिस्थापन में जटिलताएँ अधिक होती है।
  • आपको अपनी पुनर्प्राप्ति अवधि के दौरान अधिक सहायता की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि दोनों घुटने ठीक हो रहे है और आंशिक समर्थन के लिए कोई पैर नहीं है।
  • यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं है. उच्च जोखिम वाली चिकित्सा स्थितियों वाले लोगों को इस प्रकार की सर्जरी से खुद का बचाव करना चाहिए।

सुझाव :

अगर आप घुटने में दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए अपने घुटने की सर्जरी के लिए। 

निष्कर्ष :

एक साथ दोनों घुटने की सर्जरी को करवाना सही है या गलत इसके बारे में जानने के लिए आपको उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखना है और साथ ही किसी भी तरह की जल्दबाजी में आकर इस सर्जरी का चयन आपको नहीं करना चाहिए।

 

Categories
Knee replacement

How Much Does a Knee Replacement Surgery Cost You in India

As we age with time, our body starts to trouble us in many ways. These ways hamper your ability to perform daily activities. If that is the case +with your knee, knee replacement surgery is the cure.

Robotic knee replacement surgery is performed by a surgeon with a robotic arm or tool to replace a patient’s knee joint. It is the most preferred procedure by the doctors.

For more information, consult the Best Spine Surgeon in Ludhiana. Their expertise and experience in this field will guide you before you undergo this procedure.

Initially, doctors will prescribe you various therapies and methods to lower the pain in the knee joints. These methods are the least painful ones. But if they fail, you will opt for knee replacement surgery, which is quite painful.

Doctors will prescribe you two types of knee replacement surgeries, conventional and robotic knee replacement surgeries. The conventional method is quite outdated as compared to the robotic method.

Differences between conventional and robotic knee replacement

  1. Standard Knee replacement takes a long time to heal and takes a long time to procedure.

  2. The conventional method solely relies on the surgeon and his visual evaluation. Whereas in the robotic process, the physician is assisted by a robotic arm in the surgery, resulting in more accuracy and lesser surgery duration.

  3. Sometimes in the conventional method, knee components can be misaligned and poorly fit after replacement. But in the robotic procedure, components are accurately fit and aligned after the replacement.

  4. The risk of complications in a conventional procedure is higher than the robotic procedure.

  5. The rehabilitation in the conventional procedure takes much longer time than the robotic procedure.

  6. There are more chances of failure and revision procedures in the traditional method.

Features in Robotic Knee Replacement

  1. This procedure enhances the longevity in the functions of the knee joint.

  2. It has much-improved safety and security for the surrounding tissues and bone components in the knee.

  3. Only smaller incisions are required in this procedure, which results in quicker recovery, short-term hospitalization, and lesser discomfort to the patient.

  4. The physician can accurately place the components and joint in the knee, ensuring a natural experience to patients in the knee area.

  5. There is a lower risk of complications in this procedure.

  6. It has a much shorter rehabilitation time and a shortened period of hospitalization.

  7. Physicians make a full-fledged surgical plan before the surgery to avoid any complication afterwards

  8. The chances of failure are quite low in this procedure. One doesn’t require a revised replacement after undergoing this procedure.

Cost of Robotic Knee Replacement and Various other Factors to Remember

A robotic knee replacement surgery will cost you around Rs 1.5 lakhs or more. Although you need to keep the doctor’s fee and other things in mind too.

Doctors examine various factors like arthritis, age, your lifestyle, diet, and daily activities to determine your chances for this operation.

Always make sure of these factors before opting for the Robotic Knee Replacement Surgery. You will experience a new you with this surgery.

Categories
Knee replacement

Recognizing Indicators You May Require a Knee Replacement

Living with knee pain can be crippling and incredibly influence your quality of life. If you’re encountering tenacious knee pain or versatility issues, it’s essential to recognize the indicators that might point toward the requirement for a knee replacement.

In this article, we will investigate the signs that might demonstrate the requirement for a knee replacement and the significance of counseling an accomplished orthopedic surgeon in India. Whether you’re in Bangalore or Ludhiana, understanding these indicators can assist you with making an informed decision about your orthopedic health.

  1. Chronic Knee Pain:

One of the most well-known signs that you might require a knee replacement is chronic knee pain that endures over an extended period. This pain can range from mild inconvenience to serious and weakening. It frequently disrupts day-to-day exercises, like walking, climbing steps, or even getting out of a seat.

If you’re finding it hard to deal with your knee pain with moderate treatments like medication, exercise-based therapy, or lifestyle changes, it might be an ideal time to counsel a specialist, like an orthopedic surgeon or knee specialist in Bangalore or Ludhiana.

  1. Limited Range of Motion:

If you’re encountering a limited range of motion in your knee joint, it might be an indication of moderate joint harm. Trouble completely expanding or flexing your knee or a sensation of firmness, may demonstrate the requirement for a knee replacement. A careful assessment by an orthopedic specialist can assist with deciding the level of the damage and whether a knee replacement is vital.

  1. Swelling and Inflammation:

Determined swelling and inflammation around the knee joint can be characteristic of an underlying issue. If moderate treatments fail to cure these symptoms, looking for medical attention is significant. A knee replacement might be prescribed to address the underlying reason and give help with the swelling and inflammation.

  1. Chronic Knee Instability:

If your knee feels shaky or gives way regularly, it can seriously influence your portability and general quality of life. Instability often emerges from tendon harm or serious joint inflammation, which can make day-to-day activities challenging and maximize the risk of falls. A knee replacement surgery can assist with re-establishing security and work on your capacity to move easily and certainly.

  1. Reduced Quality of Life:

When knee pain and limited portability begin to influence your general quality of life, now is the ideal time to think about a knee replacement. If your knee pain is restricting you from taking part in activities you once enjoyed, like games, exercise, or even basic tasks like planting or playing with your kids or grandkids, investigating treatment choices, including knee replacement surgery is essential.

Conclusion:

Recognizing the indicators that might require a knee replacement is vital for people encountering chronic knee pain, limited portability, swelling, instability, and reduced quality of life.

Whether you’re in Bangalore or Ludhiana, looking for the advice of a certified orthopedic specialist or knee specialist can give significant experiences and direction. Knee Replacement in Ludhiana offers renewed mobility and improved quality of life for individuals seeking relief from knee pain.

At Hunjan Hospital, we are dedicated to providing exceptional orthopedic care, to help individuals recover pain-free mobility and improve their overall well-being.