Categories
Bone Health bursitis health orthopaedic orthopaedic doctor

जोड़ो के दर्द के इलाज के लिए पीआरपी इंजेक्शन लगवाने के क्या है फायदे ?

एक व्यक्ति को जोड़ों में दर्द कई कारणों से उत्पन्न हो सकता है, जैसे की  अत्यधिक उपयोग करने से,किसी भी कारण वर्ष लगी गंभीर चोट या फिर गठिया की वजह से आदि | चाहे यह जोड़ों में होने वाला दर्द हल्का हो या फिर गंभीर, हर तरह से यह दर्द आपके रोज़मर्रा कामों में बाधा बन सकता है और आपके प्रतिक्रियाओं को भी सिमित कर सकता है | आइये जानते है जोड़ों में दर्द होने के मुख्य कारण क्या है :- 

जोड़ो में दर्द होने के मुख्य कारण :- 

 

  • आथ्रॉइटिस, जिसे गठिया भी कहा जाता है | 
  • खेल के दौरान चोट का लगना  
  • बर्साइटिस :- बार्स में उत्पन्न एक दर्दनाक सूजन होती है, यह तरल पदार्थ से भरी एक थैली होती है, जो ऊतकों के बीच घर्षण को कम करने का कार्य करती है |  
  • टेंडोनाइटिस :- टेंडन में उत्पन्न एक सूजन होती है, जो शरीर में मौजूद किसी भी टेंडन में हो सकता है | 
  • जोड़ों का अत्यधिक उपयोग करने से 
  • गाउट :- यह गठिया का एक प्रकार होता है, जब शरीर में अत्यधिक यूरिक एसिड जमा होने लग जाता है, तो इसे जोड़ों में सूजन आ जाती है |    

 

गठिया एक स्थिति है जिसमें यह आपके जोड़ों को सहारा देने वाले ऊतकों को नुक्सान पहुंचने का कार्य करते है, जिससे हड्डिया आपस में रगड़कर घर्षण और दर्द को उत्पन्न करती है | जिससे आपके जोड़ों में सूजन भी पैदा हो सकता है | लेकिन घबराएं नहीं, आज के दौर में विज्ञान ने इतनी उन्नत हासिल कर ली है और ऐसे लेटेस्ट उपकरणों और तकनीक को लांच किया है, जिसके जरिये शरीर के जोड़ो से जुडी कई तरह की समस्या का सटीकता से इलाज किया जा सकता है, उन्ही में से एक है पीआरपी इंजेक्शन | पीआरपी इंजेक्शन जोड़ों से संबंधित समस्याओं से पीड़त मरीज़ों के लिए एक आशाजनक रास्ता प्रदान करता है, जिसके माध्यम से जोड़ों में उत्पन्न दर्द का आसानी से इलाज किया जा सकता है | आइये जानते है पीआरपी इंजेक्शन के बारे में और इससे कौन-कौन फायदे प्राप्त हो सकते है :- 

 

पीआरपी इंजेक्शन क्या है ? 

 

जोड़ों के दर्द के लिए पीआरपी इंजेक्शन, प्लेटलेट रिच प्लाज़्मा का उपचार है | जिसमें मरीज़ के खून में से प्लेटलेट को अलग करके एक गाढ़ा गोल बनाया जाता है, फिर इस गोल को दर्द हो रहे हिस्से में इंजेक्शन के जरिये इंजेक्ट कर दिया जाता है | पीआरपी इंजेक्शन की मदद से जोड़ो के दर्द से काफी राहत पाया जा सकता है और यह कार्य में सुधर लाने में भी मदद  करता है | यह उपचार गठिया, कूल्हे, घुटने और कंधे के दर्द के लिए बेहद फायदेमंद होते है | आइये जानते है पीआरपी इंजेक्शन को लगवाने से कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है :- 

 

पीआरपी इंजेक्शन लगवाने से कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है ? 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन से जोड़ों में उत्पन्न सूजन, दर्द और अकड़न को कम किया जा सकता है | 

 

  • इससे जोड़ों में मौजूद चिकनाई को बढ़ावा मिलता है और जोड़ों से काम करना भी काफी बेहतर हो जाता है | 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन क्षतिग्रस्त हुए ऊतकों के पुनर्निर्माण करने में मदद करता है | 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन असर बड़ी तीव्रता से करता है और शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोशियों को विकसित करता है |
  • पीआरपी इंजेक्शन में प्लेटलेट्स मौजूद होते है, जो रक्त में थक्के को बनाने का काम करता है और कोशिका प्रजनन को बढ़ाता है | 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन के उपयोग से कठोर दवाओं का सेवन और ओपिओइड का प्रयोग कम हो जाता है | 

पीआरपी इंजेक्शन से जुड़े कुछ ज़रूरी बातें 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन में मरीज़ के खून का प्रयोग किया जाता है, इसलिए इससे किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव या फिर अस्वीकृत होने का कोई भी खतरा नहीं होता | 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन से जोड़ों के दर्द से आराम मिलने के साथ-साथ इससे उपास्थि भी मरम्मत हो जाती है | 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन को लगाने के कुछ ही दिनों बाद जोड़ो का दर्द काफी हद तक काम हो जाता है और इससे गतिविधियां फिर से शुरू की जा सकती है | 

 

  • पीआरपी इंजेक्शन के पूरा उपचार की प्रक्रिया कम से कम तीन से छह महीना तक चल सकता है |

 

  • पीआरपी इंजेक्शन से पड़ने वाला सबसे आम दुष्प्रभाव है, इंजेक्शन वाले जगह पर दर्द और सूजन होना, जो आमतौर पर कुछ ही दिनों में चला जाता है |   

 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति जोड़ों में हो रहे दर्द की समस्या से पीड़ित है पर स्थायी रूप से अपना इलाज करवाना चाहता है तो इसमें हुंजन हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था में मौजूद प्रत्येक डॉक्टर पंजाब के बेहतरीन ऑर्थोपेडिक्स में से एक है, जो पिछले 32 वर्षो से जोड़ो से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही हुंजन हॉस्पिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |

Categories
bursitis

How many kinds of bursitis are there? What are the symptoms of the same?

Bursae are small and slippery sacs that are filled with fluid. These are accountable for reducing the friction in the joint tissues. The human body contains almost 140 bursae.

An important point to know

When these bursas become inflamed, then they come to be known as bursitis.

There are a few categories of bursae that are especially prone to get so easily inflamed. It is a condition that comes out owing to extreme swelling, pain, and stiffness at the particular joint.

Important information

90% of the bursitis cases are of elbow bursitis. So it is the most common type of bursitis.

Knee Bursitis

There are so many kinds of bursae that are found in the knees, many of them are highly susceptible to suffer from bursitis. The symptoms of knee bursitis are different depending upon the type of bursa which is affected.

Types of Knee Bursitis

  • Pes Anserine Bursitis

Unendurable pain and the swelling experienced inside the knee can be the prominent symptom of pes anserine bursitis. If these bursae will be healthy, then they can surely contribute to diminishing the friction between the bone ( shin’ tibia) and the tendons (hamstring muscles)

  • Iliotibial Bursitis

When you are suffering from iliotibial bursitis, then you will experience the symptoms at the outer side of the knee.

Prepatellar Bursitis

If you encounter a lump that is the size of either lemon or grapefruit, then you should get yourself checked at the earliest by a reputable doctor as it might be the symptom of prepatellar bursitis.

One more thing

The lump may appear like a water balloon when touched.

Elbow Bursitis

If you have experienced swelling at the tip of the elbow, then this is the sure-shot symptom of elbow bursitis. This condition may result in the following:

  • Pain
  • Tenderness
  • Stiffness in the joints

Heel Bursitis

In case, you are having the work restricting swelling at the back of the knee and the ankle, then either of the following types of heel bursitis can affect your heel:

Retrocalcaneal Bursitis

These kinds of bursitis are accountable for impacting activities that may be of a moderate to high nature. These also affect the foot and ankle by causing them to suffer from various kinds of problems.

DO YOU KNOW

Retrocalcaneal bursitis can be found situated in the middle of the Achilles tendon and the heel bone.

Subcutaneous Calcaneal Bursitis

If red and hard bumps appear behind the heel, then it is the sign of subcutaneous calcaneal bursitis.

DO YOU KNOW

This may cause you extreme problems when you want to wear those fancy, nice, and close-fitting shoes.

Shoulder Bursitis

The shoulder pigmentation syndrome is having some kind of link with shoulder bursitis. This kind of bursitis is experienced among the people who make the most use of their bodies by keeping them in constant motion, like by doing the following activities:

  • Swimming
  • Athletics
  • Baseball
  • Pitchers
  • Painters
  • Carpenters

Hip bursitis

There are two kinds of bursae present in the hip which are more prone to suffer from hip bursitis and these are:

  • Trochanteric bursa
  • Iliopsoas bursa

Bottom Line

If you encounter any of the symptoms of bursitis, then make sure you are contacting the reputed and skilled orthopedic specialist at the earliest.

You can visit Hunjan hospital which is the best hospital in this regard. This hospital has all the necessary arrangements for ideal knee replacement surgery and bursitis treatment. So what are you waiting for? Book your consultation right away with us.