Categories
Psychotherapy

मानसिक मंदता क्या होता है, इसके मुख्य लक्षण, कारण और कैसे पाएं निदान ?

मानसिक मंदता, जिससे बौद्धिक अक्षमता भी कहा जाता है, यह एक ऐसी समस्या होती है, जो किसी के भी विकास को गंभीर र्रोप से प्रभावित कर सकती है | यह समस्या शिशु के विकास से लेकर 18 साल के बीच तक कभी भी उत्पन्न हो सकता है | इस समस्या से पीड़ितों में सिखने की क्षमता और बुद्धिमता अपने उम्र के अन्य बच्चों के मुकाबले काफी कम होती है | अपनी इसी अक्षमता के चलते पीड़ितों को सामान्य गतिविधि को करने में भी परेशानी होती है | यह समस्या जन्म या फिर बचपन से ही पीड़ित मरीज़ों में मौजूद रहती है | मानसिक मंदता होने के कई कारण हो सकते है, जिसका असर बेहद कम से लेकर अधिक तक हो सकता है | जो लोग मानसिक मंदता से प्रवभावित होते है, उन्हें निम्नलिखित कार्यों को करने में परेशानी हो सकती है, 

 

  • किसी से बात करने में 
  • खुद का ख्याल रखने में ]
  • रोज़ाना जीवनशैला 
  • सामाजिक कुशलता 
  • समुदाय से संपर्क करने में  
  • खुद का संचालन करने में 
  • स्वास्थ्य और सुरक्षा करने में 
  • स्कूल से संबंधित गतिविधियों को करने में 
  • खाली समय में कोई गतिविधि करने में आदि | 

मानसिक मंदता लक्षण, कारण और निदान के तरीके

मानसिक मंदता कितने प्रकार के होते है ?  

मानसिक मंदता को चार भागों में विभाजित किया गया है, पीड़ितों को इन सभी मे से एक स्तर बुद्धि परीक्षण में किये गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है | इसके साथ ही इस परीक्षण के दौरान इस बात का भी सुनिश्चित किया जाता है की इससे पीड़ित मरीज़ कितने अच्छे से बातचीत कर लेता है और कितनी जल्दी समाजिक तौर पर घुलने-मिलने जैसी चीज़ें सीख पता है | 

 

  • सौम्य या फिर बेहद कम बौद्धिक अक्षमता :- मानसिक मंदता से पीड़ित व्यक्ति जिनका आईक्यू स्तर की अधिकतम संख्या 55 से लेकर 69 तक होती है, उन्हें सौम्य मानसिक मंदता माना जाता है | सौम्य मानसिक मंदता से ग्रस्त  बच्चों में अक्सर तब तक पता नहीं चलता, जब तक वह अच्छे से अपने स्कूल के दिनों में ना आ जाएं | अधिकतर मामलों में वह अन्य बच्चों की तुलना में चलने, बात करने और खाना खाने में थोड़े धीमे होते है | 


  • मध्यम बौद्धिक अक्षमता :- मध्यम बौद्धिक अक्षमता से वह लोग ग्रसित होते है, जिनका आईक्यू स्तर की अधिकतम संख्या 40 से लेकर 54 तक होती है | इससे पीड़ित व्यक्ति अक्सर अपनी शारीरिक मांसपेशियों के कार्य या फिर बोलने जैसे कार्य काफी देर से शुरू करते है | हलाकि इन पीड़ितों में अकादमिक कौशल को प्राप्त करने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन वे कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी आदतें और सुरक्षा की आदतें, बुनयादी बात-चीत और अन्य सामान्य कौशल को सीख सकते है |  


  • गंभीर बौद्धिक अक्षमता :- जिन व्यक्ति का आईक्यू स्तर की अधिकतम संख्या 20 से लेकर 39 तक होती है उनकी समस्या को गंभीर मानसिक मंदता की समस्या माना जाता है | इस समस्या की जांच जन्म के समय या फिर जन्म के कुछ समय बाद स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा कर ली जाती है | स्कूल जाने की उम्र से पहले ही उन बच्चों में मांसपेशियों के कार्य करने में देरी, बात करने की क्षमता का बहुत ही कम या फिर न के बराबर दिखाई देने लग जाता है |  


  • गहन बौद्धिक अक्षमता :- जिन व्यक्ति का आईक्यू स्तर की अधिकतम संख्या 0 से लेकर 24 तक होती है उनकी समस्या को गहन मानसिक मंदता की समस्या माना जाता है | इस समस्या का पता आम तौर पर उस बच्चे के जन्म के दौरान ही पता लग जाता है और उन बच्चों को नर्सिंग देखभाल में रखने की आवश्यकता पड़ जाती है | जो बचे गहन मानसिक मंदता का शिकार हो जाते है, उन्हें निरंतर देख-रेख में रखने की आवश्यकता होती है | 

मानसिक मंदता लक्षण, कारण और निदान के तरीके

मानसिक मंदता के मुख्य लक्षण 

मानसिक मंदता के लक्षण निम्नलिखित है :- 

 

  • मौखिक भाषा के विकास में देरी होना 
  • याद्दाश्त कमज़ोर होना 
  • किसी भी समस्या को सुलझाने में परेशानी होनी 
  • स्वयं की देखभाल करने में परेशानी होनी 
  • सामाजिक विकास का धीमा होना 
  • घर के अन्य काम को  परेशानी होनी  
  • समय प्रबंधन और धन जैसे अवधारणाओं को समझने में परेशानी होनी 
  • नए लोगों से बात करने में झिझकना आदि | 

 

मानसिक मंदता होने के मुख्य कारण           

मानसिक मंदता कई कारणों से उत्पन्न हो सकता है, जिनमें शामिल है :- 

 

  • अनुवांशिक की वजह से 
  • जन्म से पहले या फिर जन्म के बाद होने वाली बीमारियां 
  • आयोडीन की कमी के कारण 
  • माँ से होने वाले संक्रमण के कारण 
  • अधिक तनाव में रहने से 
  • चोट या फिर किसी गंभीर दुर्घटना के कारण 
  • मस्तिष्क में ट्यूमर की वृद्धि 
  • विषाक्त जोखिम कारक जैसे की सीसा पारा आदि | 

 

मानसिक मंदता से कैसे पाएं निदान ?   

मानसिक मंदता से निदान पाने के लिए यह ज़रूरी है की इससे पीड़ित व्यक्ति मनोचिकित्सक से परामर्श करें | इसके इलाज के लिए डॉक्टर सबसे पहले आपकी स्थिति की परीक्षण करेगा और आपके आईक्यू स्तर के अधिक संख्या की जांच करेगा | यदि आपका आईक्यू स्तर की अधिकतम संख्या 69 से कम आता है तो इसके बाद ही वह अगले टेस्ट और इलाज की प्रक्रिया को शुरू किया जाता है, जैसे की प्रयोगशाला जाँच, अनुवांशिक परामर्श, इमेजिंग परीक्षण अदि | 

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का उत्पन्न होने पर डॉक्टर से जल्द से जल्द सलाह लेने में ही समझदारी है, क्योंकि समय पर ध्यान न देने और इलाज न करवाने पर यह आगे जाकर क्रोनिक रोग में तब्दील हो सकती है | यदि आप में से कोई भी व्यक्ति ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है तो वह इलाज के लिए हुंजन हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | हुंजन हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर तरलोचन सिंह पंजाब के बेहतरीन साइकोथेरेपिस्ट में से एक है, जो पिछले 10 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का स्थयी रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए आज ही हुंजन हॉस्पिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और परमर्श के लिए अपनी नियुक्ति को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |     

Categories
Hindi Psychotherapy

मानसिक रोग और डिप्रेशन की समस्या से कैसे पाएं छुटकारा ? जाने एक्सपर्ट्स से क्या है उनकी राय

स्ट्रेस और तनाव जैसी परेशानी से आज के समय में हर व्यक्ति गुजर रहा है | यह एक तरह का मानसिक से संबंधित रोग होता है | तनाव के कारण व्यक्ति में  अनेक तरह के मनोविकार उत्पन्न हो जाते है, जिसकी वजह से वह हमेशा अशांत और अस्थिर  रहने लगते है | तनाव से पीड़ित व्यक्ति का मन कभी भी किसी काम में एकाग्र नहीं हो पता, जिसे उसके कार्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है | 

 

हुन्जुन हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर तरलोचन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के द्वारा इस बात का जाहिर किया की आज के समय में हर शख्स मानसिक रोग और डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित है और इसका दर दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है | वैसे तो थोड़े मात्रा में तनाव और स्ट्रेस हमारे जीवन का हिस्सा होता है लेकिन जब यह अधिक हो जाये और अनियंत्रित होने लगे तो यह हमारे मस्तिष्क पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकता है जिस वजह से अवसाद और मानसिक रोग जैसी  समस्या उत्पन्न हो जाती है |  

 

डिप्रेशन होने के कई कारण हो सकते है, जिनके बारे में विस्तारपूर्वक जानना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि अगर आपको  इस समस्या के होने कारण का पहले ही पता रहेगा, तो आप इस समस्या का जल्द से जल्द इलाज छुटकारा पा सकेंगे  | इसके लिए आपको अच्छे चिकित्सक के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से निरिक्षण करवाना चाहिए | आइये जानते है इसके मुख्य लक्षण कौन से है  :- 

 

  • डिप्रेशन से पीड़ित व्यकति हमेशा उदास रहता है 
  • मरीज़ स्वयं से उलझन और हारा हुआ महसूस करता है 
  • आत्मविश्वास की कमी हो जाती है 
  • किसी भी काम में मन नहीं लगता 
  • मरीज़ को अंदर ही अंदर बेचैन जैसा प्रतीत होता है 
  • मरीज़ को हर समय बुरा होने की आशंका रहती है 
  • मन में हमेशा किसी द्वारा हानि पहुंचाने का डर रहता है 
  • मरीज़ हमेशा चिड़चिड़ा रहता है और किसि से बात नहीं करता 

और भी ऐसे कई लक्षण है जिससे अवसाद की समस्या हो सकती है | 

 

डॉक्टर तरलोचन सिंह ने बताया की इस समस्या से बचाव के लिए मरीज़ को भरपूर पानी का सेवन करना चाहिए, सतुलित भोजन का सेवन करे, कम से कम चिंता और तनाव ले, शरीरक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी खुद को आराम दे, धूम्रपानं और शराब जैसी नशीली पदार्थ का सेवन न करे, ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताये आदि तरीके से आप डिप्रेशन और मानसिक रोग से मुक्ति पा सकते है | 

 

यदि ऐसा करने से भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा तो बेहतर है कि आप किसी अच्छे चिकित्सक के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से इलाज करवाए | इसके लिए आप हुन्जुन हॉस्पिटल से परामर्श भी कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर तरलोचन सिंह साइकोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है और इन्हे 12 वर्षो का तज़र्बा है |

Categories
Psychotherapy

Can depression be the reason for severe hair loss? What’s the relation?

Are you depressed?

Do you have hair loss?

Have you ever thought both these conditions can occur due to one another?

Well, Yes! It’s true. Your emotional distress can be the reason for your physical health issues. If you have depression, then consulting one of the known Psychologists in Ludhiana can help your mental health get back to a normal state. 

It is now coming back to the relation b/w hair loss and depression. In medical terms, hair loss is one of the common side effects. 

Is there a direct relation between hair loss and depression?

Although the studies were done on depression, they do not have any evidence that ‘How can it cause hair loss?’ But there are pretty noticeable results of hair shedding. However, it is right to say that increasing stress factors can trigger hair shedding in excess. The most crucial factor is seeking medical support on time. Those with severe or permanent hair loss have to get the personalized solution of Hair transplant in Kakinada at Dr. VJs Cosmetic Surgery & Hair Transplantation Center from the top-rated hair restoration surgeon. 

How can depression be one of the reasons for hair loss?

While exploring medical science, a few factors have pointed out that it can create problems. The research was done by asking different questions like:

  • Hair color
  • Hair type
  • Shampooing, combing, or brushing
  • Depression symptoms
  • Current medications
  • Underlying health issues
  • Personal relationship

The analysis has pointed towards a common concern, and that is with hair loss there are two common symptoms which include:

  • Continuously experiencing low mood
  • Don’t have to zeal to carry on with the day
  • You don’t feel like doing things that were fun to do earlier

What is the role of stress?

Stress can be one of the reasons for hair fall, and it can be a contributory factor to different hair loss types like:

  • Alopecia areata
  • Telogen Effluvium
  • Trichotillomania (feel the urge to pull their hair)

No doubt, depression & stress are not the same. But, over time, stress can take the depression form & it’s necessary to get the condition managed on time. 

The studies pointed out that, ‘Women experiencing hair loss do not have just depression but there is even a negative state in their relationship.’

Is your hair loss permanent? Have you tried all the possible treatment options?

Undergoing the Hair transplant in Ludhiana will help your hair locks regrow and regain your lost confidence. 

Can antidepressants be the reason for hair loss?

Some research has pointed out that excessive use of antidepressants might be why you have hair loss. Especially those taking it in excess are at increased chances of having hair loss compared to others. You must improve your quality of life and get the proper medical assistance to get your life back on track.