Categories
Arthroscopy

भारत में आर्थोस्कोपिक और रोबोटिक ऑपरेशन कैसे दिलाएगा घुटने के दर्द से आराम ?

 घुटनों में दर्द का होना व्यक्ति में काफी परेशानियों को खड़ी कर देता है, वही इसका दर्द उसके चलने फिरने में रोक लगा देता है। वही ये दर्द व्यक्ति को क्यों होता है और अगर घुटने में दर्द की समस्या हो भी जाए तो व्यक्ति इससे कैसे खुद का बचाव कर सकता है या वो कौन-सी ऐसी सर्जरी है जिसकी मदद से व्यक्ति खुद को घुटने की समस्या से बचा सकता है इसके बारे में हम बात करेंगे, इसलिए अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या का सामना कर रहें है तो आज का आर्टिकल आपको इस दर्द से बाहर निकालने के उपाय के बारे में बताएगा ;

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • एक आर्थोपेडिस्ट हड्डियों से संबंधित समस्याओं के निदान और उपचार में माहिर होता है। यह हड्डियों और घुटनो में दर्द की समस्या का अच्छे से निदान करते है जिनमे शामिल है, जैसे ;
  • शारीरिक परीक्षण, जिसमें डॉक्टर घुटने के जोड़ों के दर्द, कार्य, लक्षण आदि का आकलन करते है।
  • स्थिति का कारण निर्धारित करने के लिए परिवार और चिकित्सा इतिहास की विस्तृत चर्चा करना।
  • डायग्नोस्टिक इमेजिंग टेस्ट जैसे कि एक्स-रे, एमआरआई आदि की सिफारिश की जाती है ताकि घुटने के जोड़ की शिथिलता का पता चल सके।
  • घुटने का ऑपरेशन यानी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान घुटने के ख़राब हिस्से को प्रोस्थेटिक से बदला जाता है, मरीज के घुटने के क्षतिग्रस्त हिस्से का नाप लेकर। वही घुटने के ऑपरेशन की प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा जा सकता है।
  • जिसमे से पहले है, एनेस्थीसिया देना।
  • दूसरा क्षतिग्रस्त हिस्सों को प्रोस्थेटिक से बदलना।
  • डिस्चार्ज प्रक्रिया का होना आदि।

 

क्या है आर्थोस्कोपिक और रोबोटिक ऑपरेशन ?

  • आर्थोस्कोपिक आपके घुटने में दर्द और अन्य लक्षण चल रहे हैं तो आपका डॉक्टर आपको घुटने की आर्थोस्कोपी कराने की सलाह दे सकता है। यदि आपको पहले से ऑस्टियोआर्थराइटिस है तो घुटने की आर्थ्रोस्कोपी आपके घुटने के दर्द और जकड़न को बेहतर नहीं बना सकती है। आर्थोस्कोपिक सर्जरी आम तौर पर कंधे, कूल्हे, कलाई और घुटनो के लिए की जाती है।
  • वही रोबोटिक ऑपरेशन को भी बेहतरीन घुटना बदलने की सर्जरी मानी जाती है। इसके अलावा घुटने के दर्द को कम करने के लिए आप लुधियाना में बेस्ट स्पाइन सर्जन का चयन कर सकते है।

घुटने में दर्द की समस्या क्यों होती है ?

  • घुटनों में दर्द की समस्या तब होती है, जब कुछ मांसपेशियां अन्य मांसपेशियों की अपेक्षा अधिक काम करती हैं, ऐसे में असंतुलन के कारण ये समस्या उत्पन होती है। इसके अलावा चोट लगना, गठिया, एसीएल टूटना, फ्रैक्चर होना, आर्थराइटिस, बर्साइटिस, बैठने का गलत तरीका आदि के कारण भी कम उम्र के लोगों में घुटने के दर्द का कारण हो सकता है।

घुटने की सर्जरी के लिए बेहतरीन हॉस्पिटल !

  • यदि आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही आपको बता दे की इस हॉस्पिटल में घुटने की सर्जरी काफी अच्छे से की जाती है और इस हॉस्पिटल को घुटने की सर्जरी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इस सर्जरी का चयन हुंजन हॉस्पिटल से जरूर करें।

निष्कर्ष :

घुटने में सामान्य सी भी समस्या होने पर बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी उपचार न अपनाएं।

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Contact Us