Categories
अब दर्द से राहत दिलवाने में एहम भूमिका निभाएगी रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी

क्या है रोबोटिक घुटने की सर्जरी ?
- रोबोटिक घुटने की सर्जरी पूरे पैर के सीटी स्कैन पर आधारित होती है, जिससे कि प्रत्येक घुटने के लिए एक अनुकूलित योजना तैयार करने में सहायता मिलती है।
- वही दूसरी तरफ घुटना प्रत्यारोपण एक बहुत ही सटीक सर्जरी है जहां प्रत्यारोपित किए गए इम्प्लांट के लंबे समय तक चलने और सामान्य रूप से कार्य करने के लिए उसका सही तरीके से तंदरुस्त होना बहुत आवश्यक है
- तो वही अगर पारंपरिक तकनीकों में सर्जरी की बात करें तो इस सर्जरी में आमतौर पर एक्स-रे शामिल है, जिसमें इम्प्लांट्स के प्रत्यारोपण के लिए हड्डी के सिरों को फिर से आकार देने के लिए मैनुअल जिग्स उपलब्ध होते हैं।
क्यों जरूरत पड़ती है घुटने के सर्जरी की ?
- बता दे की यह सर्जरी मुख्य रूप से आर्थराइटिस के मरीजों के लिए जरूरी मानी जाती है
- तो वही दूसरी तरफ अगर बात करे इस सर्जरी की तो जिनके जोड़ों में अत्याधिक दर्द हो और इस दर्द के कारण उनकी गति सीमित हो जाए तो ऐसे लोगो को भी इस सर्जरी की आवश्कता पड़ सकती है
- खान-पान में कमी की वजह से भी हमे इस सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती हैं
क्या घुटने की सर्जरी सफ़ल होती है या नहीं ?
- इस सर्जरी की अगर बात करे तो ये अभी तक के इलाज में 90% कारीगर सिद्ध हुई हैं
- तो वहीं नए घुटने के जोड़ की लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए अगर रोगी अपने अनुशंसित व्यायाम, स्ट्रेच और भौतिक चिकित्सा का पालन अच्छे से करे तो इस सर्जरी का फायदा हैं
- तो वही कुछ डॉक्टर्स का कहना है की अगर मरीज़ को अपने घुटने के दर्द में कम पैसो में राहत चाहिए तो उसको लिए पीएफओ विधि का चुनाव करना चाहिए
सुझाव :
यदि आप घुटने के दर्द से राहत पाने के लिए रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी करवाना चाहते है तो किसी अच्छे आर्थोपेडिक चिकित्सक से जरूर मुलाकात करे
घुटने के दर्द में आराम पाने के लिए किन बातों का रखे ध्यान :
इस दर्द से राहत पाने के लिए निम्नलिखित बातो की तरफ हमें ध्यान रखना चाहिए, जैसे….,,
- घुटनों के बीच में तकिए का सहारा लेकर सोए
- बिस्तर से बाहर निकलने के लिए खुले और आरामदायक कपडे पहने
- आराम देने वाली तकनीकों (किताबे पड़े,गाने सुने) का इस्तेमाल करे
- दर्द और तनाव को मेरिटेशन करके मैनेज करे
- समय पर दवाइयां ले
- दिन के दौरान दर्द प्रबंधन से राहत पाने के लिए कम चले
खर्चा कितना आता है इस सर्जरी में :
- बता दे की भारत में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करने की औसतन कीमत का खर्च 1,80,000 से लेकर 4,50,000 रूपये तक का हो सकता हैं जिसमें अस्पताल में भर्ती और पोस्टऑपरेटिव प्रबंधन की राशि भी शामिल होगी
- तो वही दूसरी तरफ कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि पीएफओ विधि घुटने के दर्द से राहत दिलवाने के साथ-साथ हमें खर्चे से भी बचाती हैं और है इस विधि में न तो घुटने को खोलने की जरूरत पड़ती है और न ही उसके अंदर या बाहर कोई आर्टिफिशियल अंग प्रत्यारोपित किया जाता हैं
निष्कर्ष :
यदि आप लुधियाना में रहते हो और घुटनो के दर्द से काफी परेशान हो तो एक बार लुधियाना में ही HUNJAN HOSPITAL में जरूर आए क्युकि यहाँ पर घुटनो के दर्द का इलाज काफी अच्छा किया जाता हैं और अगर आप यहाँ आए तो एक बार आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट Dr. Balwant Singh Hunjan से जरूर मुलाकात करे और अपनी परेशानी का यथासंभव हल पाए
Related Post
Ganglion Cysts – Everything You Need to Know
By: Hunjan_Hospital
January 22, 2025
क्या वाक्य ही नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से किया जा सकता है घुटनों से जुड़ी समस्याओं का सटीक इलाज ?
By: Hunjan_Hospital
January 15, 2025
Successful Joint Replacement Surgery: Benefits and Tips for Preparation
By: Hunjan_Hospital
January 11, 2025