Categories
Knee Pain

5 Simple Ways You Can Take Care of Your Knees Effectively

As one grows past the age of thirty-five, one needs to make certain that you are able to thoroughly take care of your body. Our bodies slowly deteriorate over the years, leading to a lot of difficulty in our old age. Every single joint is imperative to take care of. However, our knees induce our mobility for the larger part. If the knees are not taken care of, it will hugely impact one’s ability to ensure that they can retain their independence in their old age – which can be a key factor of irritation for many people. In order to maintain one’s non-dependence on other people, you need to make certain that you are able to take care of your knees from a young age. 

Following are some of the tried and tested ways you can do that in a thorough and effective manner:

Exercise Responsibly 

One of the key things to make certain that you are able to enhance the possibility of taking care of your knees is to exercise thoroughly and responsibly. No need to engage in workouts you do not know anything about. One needs to make certain that you have a personal trainer who can effectively guide you so that you do not cause yourself an injury. 

Invest in Proper Footwear 

Another thing to ensure has to be making certain that you are able to invest in proper and comfortable footwear – especially if your job requires you to be on your feet and moving all day long. If your feet are not comfortable, that strain more often than not does transfer to your knees. Overtime, it can effectively damage your knees. 

Have a Knee Exercise Routine 

It is also important to make certain that you are able to thoroughly ensure that you have a stretching and exercising routine for your knees. You need to make certain that your knees do not get frozen with limited functionality and rotation. This is particularly necessary for all those people who have a sedentary lifestyle. 

Manage Your Weight Properly 

One of the key things to ensure is that you are not obese. As much as one needs to be comfortable in one’s body, the more weight one has, the more likely it is that one’s knees will bear the brunt of the same. Make certain that you are able to manage your weight in a thorough and effective manner. 

Listening to Your Body is Imperative 

It is also important to ensure that you listen to your body. If your body wants rest, provide rest. If you think ice packs or heat pads would help your knees feel better – engage in it. Never ignore any signs that your body showcases when it comes to your knees. 

In order to thoroughly make certain that you are able to keep the functionality of your knees intact, you need to ensure that you take care of them. Make certain that you follow the aforementioned expert advice from the doctors and surgeons of Hunjan Hospital in order to retain your independence even when you are in your old age. Taking care of your knees starts thoroughly young. Exercise properly and responsibly. Make certain that you have a proper workout for your knees in your workout routine. In case of an emergency, contact the experts at Hunjan Hospital.

Categories:

Categories
Knee Pain
Categories
Knee Pain

घुटनों में दर्द होने के प्रमुख लक्षण, कारण और कैसे पाएं निदान ?

बढ़ती उम्र के साथ-साथ एक व्यक्ति के शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना सामन्य-सी बात होती है, लेकिन इसकी वजह से व्यक्तियों को कई तरह के समस्याओं से गुजरना पड़ जाता है | आज के दौर में लोगों के खानपान में इतने बदलाव आ गए है की उन्हें पर्याप्त रूप से पोषक तत्व नहीं मिला पता है, जो आगे जाकर कमज़ोर हड्डियां होने का कारण बन जाता है | हड्डियों के  कमज़ोर होने के कारण, यह कई शरीर के कई जोड़ों में कई तरह के समस्याओं को उत्पन्न कर देता है, जिनमें से एक है घुटनों का दर्द | इन्ही कारणों से आज कल के बच्चों को भी कई तरह के गंभीर बिमारियों से गुजरना पड़ जाता है | आज के दौर में घुटनों का दर्द इतना आम हो गया है की यह अब किसी भी आयु के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है | लेकिन खुशी की बात यह की अब घुटनों के दर्द का सटीकता से इलाज किया जा सकता है | कुछ घरेलु उपचार की मदद से घुटनों के दर्द को कम किया जा सकता है | इस घरेलु उपचार को जांनने से पहले आइये जान लेते है घुटनों में दर्द के मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-  

घुटनों में दर्द के प्रमुख लक्षण क्या है ?  

 

  • घुटनो को मोड़ने में परेशानी होना 
  • घुटनों को सीधा करने में तकलीफ होना
  • घुटनों के आस-पास क्षेत्र में सूजन होना 
  • ज्यादा समय तक खड़े रहने में तकलीफ होना 
  • पैरों को हिलाते समय घुटनों की हड्डियों का आपस में टकराने की आवाज़ आना 
  • दर्द वाले क्षेत्र का लाल हो जाना या फिर छूने पर गर्म-गर्म का एहसास होना 

 

 

घुटनों में दर्द के प्रमुख कारण क्या है ?

 

घुटनों में दर्द होने के कई कारण हो सकते है, क्योंकि कई मामलों में घुटनों का दर्द थोड़े समय के लिए रहता है और कई मामलों में यह लंबे समय तक के लिए भी रह सकता है | कई तरह की बिमारियों से भी ये घुटनों के दर्द का कारण बन सकती है, आइये जानते है :- 

 

  • जब एक व्यक्ति अपने घुटनों का सामान्य मात्रा से भी अधिक इस्तेमाल करता है, तो इस वजह से उस व्यक्ति को बर्साइटीस की समस्या से गुजरना पड़ जाता है | 

 

  • यदि किन्हीं कारणों से घुटने की हड्डी टूट गयी है या फिर अपनी जगह से अस्थिर हो गयी है तो इससे डिस्लोकेशन  की समस्या हो जाती है | डिस्लोकेशन होने पर डॉक्टर प्लास्टर को लगाने की सलाह देता है | 

 

  • जब व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा सामान्य रूप से भी काफी बढ़ जाती है तो इससे गाउट की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जो घुटनों में दर्द होने का कारण बनता है |

 

  • घुटनों की संरचना में किसी भी तरह के बदलाव आने के कारण ओस्टेओआर्थ्रिस्टिस की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण पीड़ित व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ जाता है | 

 

  • आर्थराइटिस की शुरुआत घुटनों के सूजन से होती है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति के घुटनों में काफी लंबे समय तक सूजन और दर्द की समस्या रहती है , जो कुछ ही दिनों बाद घुटनो की हड्डियों का विकार बढ़ाने लग जाता है और जिससे यह धीर-धीरे कमज़ोर होने लग जाती है | 

घुटनों में दर्द के लिए घरेलू उपचार 

 

  • लाल मिर्च का करें इस्तेमाल :- घुटनों के दर्द से निदान के लिए आप लाल मिर्च का उपयोग कर सकते है | इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच लाल मिर्च को आधा कप जैतून तेल में मिलाकर, इससे अच्छे से गर्म कर लें | फिर थोड़ी देर बाद इस मिश्रण में बी वैक्स डालकर, इससे लगातार चलते रहे और पकने के 10 मिनट बाद गैस स्टोव को बंद कर दें | ठंडा होने पर इस लेप को घुटनों के प्रभावित क्षेत्र में लगा लें | लाल मिर्च एनाल्जेसिक के गुणों से भरपूर होता है, जो प्राकृतिक रूप से दर्द को कम करने में मदद करता है | 

     

  • हल्दी है घुटनों के दर्द के लिए फायदेमंद :- सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी को मिलकर इस पेय सेवन करें | हल्दी को एक बेहतर औषधि के रूप से जाना जाता है, जिसके दिन में दो बार सेवन करने से घुटनों के दर्द से राहत मिल सकती है |  

 

  • सेब के सिरका का करें सेवन :- सेब का सिरका एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुणों से भरपूर होता है, जो सूजन और दर्द को कम करने का कार्य करता है | इसलिए एक गिलास गरम पानी में दो चम्मच सेब के सिरके को मिलाकर, इसे खाना खाने के बाद सेवन करें |     

 

  • अदरक दिलाएं घुटनों के दर्द से छुटकारा :- अदरक को दो तरीकों से इस्तेमाल किए जा सकता है, पहले अदरक की चाय पीने से दर्द की समस्या को दूर किया जा सकता है और दूसरा, अदरक को पीसकर इस सूती के कपड़े में लपेटकर घुटनों में रखने से दर्द की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है |  

 

  • सेंधा नमक है बेहतर दर्द निवारक :- सेंधा नमक को प्राकृतिक दर्द निवारक भी माना जाता है | इसके लिए किसी बड़े बर्तन में गुनगुने पानी को रखें और इसमें सेंधा नामक को मिलाएं | फिर अपने घुटनों को 10 से 15 मिंट के लिए इस गुनगुने पानी में डुबाकर रखें, ऐसा करें से सूजन और दर्द की समस्या को कम किया जा सकता है |   

यदि यह सब नुस्खों का इस्तेमाल करने के बावजूद भी आपकी स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है तो बेहतर है की आप किसी अच्छे विशेषज्ञ के पास जाएं अपना इलाज करवाएं | इसके लिए आप हुंजन हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर बलवंत सिंह हुंजन पंजाब के बेहतरीन ऑर्थोपेडिक्स में से एक है, जो पिछले 32 वर्षो से घुटनों की समस्या से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही हुंजन हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक कराएं | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों  से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |  

Categories:

Categories
Knee Pain