Categories
Joint Replacement Surgery

पंजाब के हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में पहले रोबोटिक घुटने की सर्जरी का मिला बेहतरीन इलाज !

रोबोटिक घुटने की सर्जरी का नाम तो आपने सुना ही होगा की किस तरह ये सर्जरी घुटने के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को बाहार निकालती है। तो आज हम इसी सर्जरी के बारे में बात करेंगे और ये भी जानेंगे की हुंजन हॉस्पिटल में इस सर्जरी की शुरुआत कब की गई थी और इस सर्जरी से इलाज करवाने वाले मरीजों को कितना फ़ायदा हुआ और इस हॉस्पिटल में सर्जरी को करवाने में लागत क्या लगती है । वही इस सर्जरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आज के लेख में प्रस्तुत करेंगे ;

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • घुटना बदलना या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत उन लोगों को पड़ती है, जिन्हें गंभीर गठिया या घुटने की गंभीर चोट है। वही इस प्रक्रिया को आर्थ्रोप्लास्टी या टोटल नी रिप्लेसमेंट भी कहा जाता है। यह सर्जिकल प्रक्रिया सर्जन को बेहतर कार्रवाई करने के लिए मार्गदर्शन हेतु कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन या 3डी मॉडल का उपयोग करने की अनुमति भी देती है।
  • इसके अलावा मेकोप्लास्टी रोबोटिक-असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट की रोबोटिक सर्जरी ने सर्जिकल उपचार के तरीकों में काफी बदलाव लाए हैं। वही इस सर्जरी का चयन वो लोग करते है, जो भीतरी घुटने के कोली, बाहरी घुटने की कोली, या शीर्ष घुटने की कोली से परेशान है। 
  • अगर आप भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाना चाहते है तो हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर, “डॉ. बलवंत सिंह हुंजन” से जरूर मुलाकात करें, क्युकि मेकोप्लास्टी रोबोटिक-असिस्टेड घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी को इस हॉस्पिटल में लाने के लिए इन्होने काफी मेहनत की है ताकि लोगों को घुटने के दर्द से आराम मिल सकें और इस सर्जरी के बदौलत वो अपने पैरों पर अच्छे से चल सकें।

रोबोटिक घुटना बदलने के सर्जरी की जरूरत किन्हे होती है !

  • जो चलने फिरने में असमर्थ होते है अपने घुटनो के कारण वो इस सर्जरी का चयन इस हॉस्पिटल से कर सकते है। 
  • अगर आपके घुटने में बहुत ज्यादा दर्द है जो आपको चलने में असमर्थ बनाता है तो आप माको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी से गुजर सकते है। चूंकि घुटने के प्रतिस्थापन के विभिन्न विकल्प है, लेकिन सबसे अच्छा विकल्प चुनने के लिए डॉक्टर पहले आपकी स्थिति का विश्लेषण करेंगे। सब कुछ जानने के बाद ही इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा सर्जरी का कार्य शुरू किया जाएगा। वही सर्जरी को करने से पहले डॉक्टर निम्नलिखित जाँच करेंगे, जैसे:
  • आपका सबसे पहले पूरे शरीर का जाँच किया जाएगा। 
  • घुटने के ब्रेसिज़ की जाँच होगी। 
  • कॉर्टिसोन शॉट्स को देखा जाएगा। 
  • सूजनरोधी औषधियाँ का चयन किया जाएगा परीक्षण के दौरान।   

अगर घुटने के दर्द ने आपके कमर के दर्द को बढ़ा दिया है, तो इसके लिए आपको लुधियाना में बेस्ट स्पाइन स्पेशलिस्ट का चयन करना चाहिए।

रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी या माको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी की लागत क्या है ?

  • इस सर्जरी के लागत की बात करें तो पूरे भारत में घुटने की सर्जरी की औसतन लागत आमतौर पर ₹1.5 लाख से ₹2.3 लाख के बीच होती है। वही हुंजन हॉस्पिटल में इस सर्जरी को काफी किफायती दाम में किया जाता है।

घुटने की सर्जरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • अगर आप सच में घुटने के दर्द से काफी परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का चयन करना चाहिए। 
Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Joint Replacement Surgery
Categories
Hindi Uncategorized

बिना चीर-फाड़ के, टूटे हुए एंकल लिगामेंट को कैसे ठीक करें ?

 सामान्य चोट या खेल-कूद की वजह से एंकल (टखने) का टूटना किसी गंभीर समस्या से कम नहीं है, इसके अलावा अगर टखने टूटने की समस्या हमारे सामने आ भी जाए, तो कैसे हम इससे खुद का बचाव कर सकते है वो भी बिना सर्जरी की मदद से। तो जानते है की आखिर एंकल टूटने की समस्या क्यों उत्पन होती है, और अगर उत्पन हो भी जाए तो कैसे हम इससे खुद का बचाव कर सकते है ;

क्या है टूटे हुए या लिगामेंट एंकल की समस्या ?

  • चलते-चलते अचानक पैरों का मुड़ना या कई बार खेलते वक्त ऐड़ी का मुड़ना व्यक्ति के लिए बहुत सी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
  • वही एंकल में चोट के ज्यादा तर मामले खासतौर पर खिलाड़ियों में देखने को मिलते है, मगर बता दे आपको की यह समस्या किसी भी उम्र में ऐड़ी मुड़ने पर हो सकती है।

अगर आपको भी टखने में चोट लग गई है जिसका असर काफी गंभीर नज़र आ रहा है तो बिना देर किए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का चयन करें।

टूटे हुए एंकल या लिगामेंट टूटने के कारण क्या है ?

  • फुटबॉल,बास्केटबॉल और स्कीइंग आदि में जब घुटना ज्यादा स्ट्रेच हो जाता है तब एक स्थिति ऐसी आ जाती है कि लिगामेंट खिंचते हुए टूट जाता है। ऐसे में घुटने का सुजना और उसमें दर्द का होना शामिल हो जाता है।
  • वही सही साइज के जूते न पहनने, ऊंचे-नीचे रास्तों पर चलने, ऊंची हिल की सैंडिल पहनने से भी ये समस्या उत्पन्न हो जाती है।

लिगामेंट क्या है ?

  • सही मायने में देखा जाएँ तो लिगामेंट्स रस्सीनुमा तंतुओं के ऐसे समूह हैं, जो हड्डियों को आपस में जोड़कर उन्हें स्थायित्व प्रदान करते हैं। इस कारण जोड़ सुचारु रूप से कार्य करते हैं। घुटने का जोड़ घुटने के ऊपर फीमर और नीचे टिबिया नामक हड्डी से मिलकर बनता है।

अगर आपके घुटने में दर्द या चोट की वजह से उसका दर्द रीढ़ की हड्डी के जोड़ों तक फैल गया है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में सर्वश्रेष्ठ स्पाइन सर्जन से संपर्क करना चाहिए।

इलाज क्या है टूटे हुए एंकल (टखने) को जोड़ने का ?

  • एंकल इंजरी में दवाईयों, बर्फ की सेक एवं बैंडेज/प्लास्टर द्वारा इसका इलाज संभव है। किन्तु गंभीर मामलों में जब ऐड़ी की लिगामेंट पूरी तरह टूट जाती है तब सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।
  • इसके अलावा घुटने का इलाज करने के लिए अब नई तकनीकों का प्रयोग किया जाता है और इस तकनीक में बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता और आर्थ्रोस्कोपी तकनीक से मामूली चीरे के जरिए इसकी सर्जरी संभव की जाती है।
  • अगर आपके घुटने में मामूली सी चोट है तो इससे निजात पाने के लिए आपको कुछ दवाइयां और बर्फ की सेक का सेवन करना चाहिए। लेकिन समस्या गंभीर होने पर आपको समय रहते घुटने की सर्जरी का चयन करना चाहिए।

टूटे हुए एंकल (टखने) या लिगामेंट से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

  • यदि आपके टखने बुरी तरीके से टूट चुके है तो इससे बचाव के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल के संपर्क में आना चाहिए। इसके अलावा टखनों का टूटना अपने साथ कई और समस्याओं को जन्म दे सकता है।
  • इसलिए टखनों में गंभीर समस्या होने पर बेहतरीन डॉक्टर के संपर्क में जरूर से आए।
Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Hindi Uncategorized
Categories
Joint Replacement Surgery

The Top 5 Reasons Why Joint Replacement Can Transform Your Life

Issues like joint pain and mobility can significantly influence your quality of life, making even everyday tasks a challenge. However, the latest medication offers a solution that might possibly transform your life: joint replacement surgery. Whether you’re considering knee replacement surgery or looking for the spine surgeon in Ludhiana, joint replacement systems give various advantages. In this blog, we will investigate the top five reasons why joint replacement can be a life-evolving choice.

  1. Relieve Chronic Pain and Discomfort:

    One of the essential reasons individuals choose joint replacement surgery is to mitigate chronic pain and discomfort. Conditions like osteoarthritis, rheumatoid joint inflammation, or joint degeneration can cause horrifying pain, restricting your mobility and ruining your capacity to perform everyday exercises. Joint replacement surgery, whether it’s a knee replacement or spine surgery, intends to supplant the harmed joint with an artificial joint, really lessening pain and restoring capability.

  2. Restore Mobility and Independence:

    Joint pain and stiffness can seriously limit your scope of movement and independence. Joint replacement surgery can assist with restoring your mobility and freedom of development, empowering you to take part in exercises you once enjoyed. With a successful joint replacement, you can walk, climb steps, work out, and perform routine undertakings without the limits forced by chronic joint issues.

  3. Improve Quality of Life:

    Living with chronic joint pain can negatively affect your overall well-being. By choosing joint replacement surgery, you can encounter a significant improvement in your quality of life. Diminished pain and expanded mobility can prompt upgraded overall well-being, better sleep, expanded support in social exercises, and an overall feeling of satisfaction and happiness.

  4. Long-Term Durability and Functionality:

    Advancements in clinical innovation and surgical techniques have greatly improved the durability and functionality of joint replacements. Artificial joints are designed to copy the normal joint’s construction and development, guaranteeing long-term effectiveness. Whether you go through knee replacement or spine surgery, the objective is to give you a dependable, long-enduring joint replacement that permits you to continue a functioning and satisfying life.

  5. Faster Recovery and Rehabilitation:

    One more significant benefit of joint replacement surgery is the availability of effective postoperative rehabilitation programs. Rehabilitation plays a critical job in enhancing the consequences of joint replacement surgery. Skilled physical specialists will direct you through customized activities and treatments to fortify the encompassing muscles, improve joint dependability, and amplify your recovery. With an extensive rehabilitation plan, you can expect a faster and smoother recovery process.

Conclusion:

 If you’re considering joint replacement, consult with the specialists at Hunjan Hospital, known for their obligation to greatness and patient care. Whether you’re looking for the best spine surgeon in Ludhiana or exploring knee replacement choices, their accomplished group will direct you through the whole cycle, guaranteeing a successful joint replacement and a recharged rent on life. Venture out towards a pain-free and dynamic future by considering joint replacement surgery and embracing the life-changing potential outcomes it offers.

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Joint Replacement Surgery
Categories
Arthroscopy

भारत में आर्थोस्कोपिक और रोबोटिक ऑपरेशन कैसे दिलाएगा घुटने के दर्द से आराम ?

 घुटनों में दर्द का होना व्यक्ति में काफी परेशानियों को खड़ी कर देता है, वही इसका दर्द उसके चलने फिरने में रोक लगा देता है। वही ये दर्द व्यक्ति को क्यों होता है और अगर घुटने में दर्द की समस्या हो भी जाए तो व्यक्ति इससे कैसे खुद का बचाव कर सकता है या वो कौन-सी ऐसी सर्जरी है जिसकी मदद से व्यक्ति खुद को घुटने की समस्या से बचा सकता है इसके बारे में हम बात करेंगे, इसलिए अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या का सामना कर रहें है तो आज का आर्टिकल आपको इस दर्द से बाहर निकालने के उपाय के बारे में बताएगा ;

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • एक आर्थोपेडिस्ट हड्डियों से संबंधित समस्याओं के निदान और उपचार में माहिर होता है। यह हड्डियों और घुटनो में दर्द की समस्या का अच्छे से निदान करते है जिनमे शामिल है, जैसे ;
  • शारीरिक परीक्षण, जिसमें डॉक्टर घुटने के जोड़ों के दर्द, कार्य, लक्षण आदि का आकलन करते है।
  • स्थिति का कारण निर्धारित करने के लिए परिवार और चिकित्सा इतिहास की विस्तृत चर्चा करना।
  • डायग्नोस्टिक इमेजिंग टेस्ट जैसे कि एक्स-रे, एमआरआई आदि की सिफारिश की जाती है ताकि घुटने के जोड़ की शिथिलता का पता चल सके।
  • घुटने का ऑपरेशन यानी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान घुटने के ख़राब हिस्से को प्रोस्थेटिक से बदला जाता है, मरीज के घुटने के क्षतिग्रस्त हिस्से का नाप लेकर। वही घुटने के ऑपरेशन की प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा जा सकता है।
  • जिसमे से पहले है, एनेस्थीसिया देना।
  • दूसरा क्षतिग्रस्त हिस्सों को प्रोस्थेटिक से बदलना।
  • डिस्चार्ज प्रक्रिया का होना आदि।

 

क्या है आर्थोस्कोपिक और रोबोटिक ऑपरेशन ?

  • आर्थोस्कोपिक आपके घुटने में दर्द और अन्य लक्षण चल रहे हैं तो आपका डॉक्टर आपको घुटने की आर्थोस्कोपी कराने की सलाह दे सकता है। यदि आपको पहले से ऑस्टियोआर्थराइटिस है तो घुटने की आर्थ्रोस्कोपी आपके घुटने के दर्द और जकड़न को बेहतर नहीं बना सकती है। आर्थोस्कोपिक सर्जरी आम तौर पर कंधे, कूल्हे, कलाई और घुटनो के लिए की जाती है।
  • वही रोबोटिक ऑपरेशन को भी बेहतरीन घुटना बदलने की सर्जरी मानी जाती है। इसके अलावा घुटने के दर्द को कम करने के लिए आप लुधियाना में बेस्ट स्पाइन सर्जन का चयन कर सकते है।

घुटने में दर्द की समस्या क्यों होती है ?

  • घुटनों में दर्द की समस्या तब होती है, जब कुछ मांसपेशियां अन्य मांसपेशियों की अपेक्षा अधिक काम करती हैं, ऐसे में असंतुलन के कारण ये समस्या उत्पन होती है। इसके अलावा चोट लगना, गठिया, एसीएल टूटना, फ्रैक्चर होना, आर्थराइटिस, बर्साइटिस, बैठने का गलत तरीका आदि के कारण भी कम उम्र के लोगों में घुटने के दर्द का कारण हो सकता है।

घुटने की सर्जरी के लिए बेहतरीन हॉस्पिटल !

  • यदि आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आपको हुंजन हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही आपको बता दे की इस हॉस्पिटल में घुटने की सर्जरी काफी अच्छे से की जाती है और इस हॉस्पिटल को घुटने की सर्जरी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप भी घुटने में दर्द की समस्या से परेशान है तो इस सर्जरी का चयन हुंजन हॉस्पिटल से जरूर करें।

निष्कर्ष :

घुटने में सामान्य सी भी समस्या होने पर बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी उपचार न अपनाएं।

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Arthroscopy
Categories
Hindi Knee replacement

घुटना बदलने के क्या है कारण, लक्षण, उपचार और बचाव के तरीके ?

घुटनों में दर्द की समस्या का उत्पन होना व्यक्ति के लिए काफी परेशानियां खड़ी कर सकता है इसके अलावा इस समस्या से या यू कहे इस दर्द से कैसे हम बाहर निकल सकते है। वही घुटनों में दर्द की समस्या का क्या है इलाज, लक्षण और कारण साथ ही हम इस समस्या से कैसे खुद को बाहर निकाल सकते है इसके बारे में बात करेंगे इसलिए आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर से बने रहे। 

घुटने में दर्द की समस्या क्यों उत्पन होती है ?

  • घुटने में दर्द की समस्या का उत्पन होना काफी खतरनाक मंजर है। 
  • तो वही घुटने की संधि में चार अस्थियों की संधि होती है, जैसे उर्वस्थि (फीमर), अन्तर्जंघिका (टिबिया), बहिर्जंघिका (फिबुला) और जानुका (पटेला)। घुटने में चार खानें होते हैं। वही बार-बार के तनाव, चोट या किसी रोग के कारण इन खानों को नुकसान पहुँच सकता है।
  • दूसरी और लम्बी दूरी तक दौड़ने से घुटनों के जोड़ में दर्द हो सकता है क्योंकि इससे घुटनों पर बहुत झटका लगता है।
  • मानव शरीर में पैर बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान रखता हैं, ठीक वैसे ही उनके बीच में बने घुटने भी महत्वपूर्ण स्थान रखते है। घुटनों से ही पैरों को मुड़ने की क्षमता मिलती है। इसलिए इनका खास ध्यान रखना चाहिए।

घुटने में दर्द के कारण क्या है ?

  • लंबे समय के लिए घुटने के बल बैठना, घुटने का अधिक उपयोग करना अथवा घुटने में चोट का लगना इसके कारणो में शामिल है।। 
  • टेन्टीनाइटिस, आपके घुटने में सामने की ओर दर्द जो सीढ़ियों अथवा चढ़ाव पर चढ़ते और उतरते समय बढ़ जाता है। 
  • घिसा हुआ कार्टिलेज, घुटने के जोड़ के अंदर की ओर अथवा बाहर की ओर दर्द पैदा कर सकता है।

घुटने में दर्द की समस्या ने आपको भी परेशान कर रखा है तो इस दर्द से निजात पाने के लिए रोबोटिक घुटना बदलना की सर्जरी का चुनाव जरूर से करें।

घुटने को बदलने के बाद क्या लक्षण दिखाई देते है ?

  • 100 एफ (37.8 सी) से ज्यादा बुखार का होना घुटने की सर्जरी के बाद।
  • ठंड या ठंड वाली जगह से कंपकपी का महसूस होना। 
  • सर्जरी वाली जगह से गंदे पानी का निकलना। 
  • घुटने में लालपन या कोमलता का बढ़ना। 

घुटना बदलने के उपचार क्या है ?

  • टोटल नी रिप्लेसमेंट में आपका सर्जन जांघ की हड्डी और पिंडली की हड्डी को जोड़ने वाली सतहों को बदल देता है। 
  • सर्जरी से पहले सभी जरूरी कामों को करने के बाद डॉक्टर घुटने के हिसे में एक चीरा लगाते है। फिर डॉक्टर घुटने के जोड़ की क्षतिग्रस्त सतहों को हटाते है और जोड़ में कृत्रिम अंगो को लगाते है। तो वही घुटने का कृत्रिम अंग मेटल और प्लास्टिक से बना होता है। 
  • इसके बाद सर्जरी के दौरान जो चीरा लगाया जाता है उसे टांके या सर्जिकल स्टेपल से बंद कर दिया जाता है। 

घुटने की सर्जरी के बाद खुद का बचाव कैसे करें ?

  • आराम करें और ऐसे कार्यों से बचे जो दर्द बढ़ा देते हैं, विशेष रूप से वजन उठाने वाले कार्य। 
  • बर्फ लगाएं। पहले दिन प्रत्येक घंटे 15 मिनट लगाएं। पहले दिन के बाद प्रतिदिन कम से कम 4 बार जरूर लगाएं।

यदि आपके घुटने में ज्यादा परेशानी है तो इस परेशानी से निजात पाने के लिए इस सर्जरी को हुंजन हॉस्पिटल से करवाए।

निष्कर्ष :

यदि आपके घुटने में भी उपरोक्त लक्षण और कारण नज़र आ रहे है तो इसे नज़रअंदाज़ न करें बल्कि समय रहते किसी अच्छे डॉक्टर का चयन जरूर से करें।

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Hindi Knee replacement
Categories
Back Pain back surgery

पीठ दर्द में आर्थोपेडिक देखभाल कैसे है जरूरी ?

पीठ में दर्द की वजह से व्यक्ति का कई बार चलना फिरना मुश्किल हो जाता है और कई लोग इससे निजात पाने के लिए हड्डियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर या आर्थोपेडिक के पास जाते है जिससे उन्हें पीठ दर्द की समस्या से कुछ समय के लिए राहत मिल जाता है। इसके अलावा पीठ में आर्थोपेडिक सर्जन की क्या भूमिका के बारे में बात करेंगे ;

कमर या पीठ दर्द क्या है ?

  • रीढ़ के निचले हिस्से पर हमारे शरीर का ज्यादातर वजन पड़ता है। जैसे- जब हम झुकते, मुड़ते या भारी वस्तु उठाते हैं तब भी सारा भार रीढ़ के निचले हिस्से पर पड़ता है।
  • दूसरी और जब हम एक स्थान पर ज्यादा समय बैठते हैं तब भी भार उसी स्थान पर पड़ता है। इन सब कारणों से हमारी रीढ़ को सहारा देने वाली मांसपेशियां, टिश्यू तथा लिंगामेंटस पर बार-बार दबाव पड़ता है। इस तरह की इंजरी को स्ट्रेस इंजरी कहते हैं। 

कमर या पीठ में दर्द की समस्या कई बार हमारे घुटनों पर भी आ जाती है क्युकि शरीर का पूरा भार हमारे घुटनो पर भी पड़ता है, तो ऐसे में अगर आपको घुटने में दर्द की समस्या है तो इसके लिए आप घुटना बदलना की सर्जरी का चयन भी कर सकते है। 

कमर दर्द के क्या कारण है ?

  • तनाव को कमर दर्द का कारण माना जाता है। क्युकि जब हम तनाव में होते हैं तो हमारी मांसपेशियां अकड़ जाती हैं।
  • नए-नए फ़ोन तकनीकों का घंटो एक जगह पर बैठ कर इस्तेमाल करने से कमर दर्द की समस्या होती है। 
  • सम्पूर्ण शरीर के मांसपेशियों का तालमेल बिगड़ना भी कमर दर्द की समस्या को उत्पन कर सकता है। 
  • रीढ़ की हड्डी के बीच के डिस्क रीढ़ की समस्या। 
  • गंभीर बीमारी को भी कमर दर्द के कारणों में गिना जाता है। 

यदि आपकी रीढ़ की हड्डी या कमर में दर्द है तो इसके लिए आप पंजाब में आर्थोपेडिक सर्जन का चयन कर सकते है।

कमर दर्द का अधिक खतरा किसे है ?

  • वही जिन्हे कमर में चोट लगी हो तो उन्हें भी कमर दर्द का खतरा अधिक रहता है।
  • आमतौर पर कमर दर्द की समस्या बढ़ती उम्र, शरीर में विटामिन-डी की कमी, गलत मुद्रा में घंटों बैठने, गलत ढंग से सोने जैसी वजहों से होती है। एक उम्र के बाद हड्डियों के बढ़ने, हड्डियों के कमजोर पड़ने और खिंचाव जैसी दिक्कतें स्वाभाविक हो जाती हैं। 

कमर दर्द के लिए कौन सा इलाज बेहतरीन है ?

  • गर्म व ठंडे पानी की सिकाई को कमर दर्द का बेहतरीन इलाज माना जाता है। 
  • नारियल तेल से कमर में दर्द वाली जगह पर मालिश करना भी एक बेहतरीन इलाज है कमर दर्द का। 
  • यदि आपका स्टे कंप्यूटर वर्क है, तो आपको हर एक घंटे में 10-15 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए। 
  • अपनी पोस्चर को ठीक करें। 
  • कैल्शियम से भरपूर डाइट का सेवन करे। 
  • कुछ भी प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले।
  • इसके अलावा अगर आपका कमर दर्द गंभीर है तो इसके लिए डॉक्टर आपको सर्जरी करवाने की सलाह भी दे सकते है। 

आपको भी अगर कमर व पीठ और घुटने में दर्द की समस्या ने परेशान कर रखा तो ऐसे में आपको हुंजन हॉस्पिटल से इस समस्या का हल आसानी से मिल सकता है। क्युकी अगर कोई ज्यादा पीड़ित है कमर दर्द की समस्या से तो डॉक्टर उनको दर्द से निकालने के लिए सर्जरी का चयन करते है।

निष्कर्ष :

किसी भी सर्जरी या उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Back Pain back surgery
Categories
Knee replacement

भारत में किफायती दामों में करवाए घुटने की सर्जरी !

घुटने में दर्द की समस्या का होना व्यक्ति के लिए काफी परेशानी खड़ी करता है। इसलिए समय पर इसका इलाज करवाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा घुटने में दर्द की समस्या को ख़त्म करने के लिए घुटने के रिप्लेसमेंट सर्जरी की लागत क्या लगती है और इसको कैसे करवाया जाता है, इसके बारे में हम चर्चा करेंगे ;

घुटना बदलने की सर्जरी का क्या है पूरा खर्चा ?

  • भारत में घुटने की प्रतिस्थापन बेहतर गुणवत्ता का है और इसकी लागत दुनिया में सबसे कम है। भारत के अस्पतालों में डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों और सुविधाओं का अनुभव है जो आपको एक संतोषजनक घुटने के प्रतिस्थापन के साथ प्रदान करेगा। भारत में लागत प्रभावी उपचार के कारण, दुनिया भर के लोग यहां अपना इलाज करवाते हैं। 
  • भारत में, लोगों को अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ता। इसके बजाय, जब भी उन्हें ज़रूरत हो, वे अपनी सर्जरी करवा सकते हैं। व्यक्तिगत देखभाल, कुशल सर्जरी, स्वच्छ अस्पताल और छिपे हुए शुल्क और मध्यस्थों की कमी अन्य महत्वपूर्ण कारक हैं जो दुनिया भर के रोगियों को भारत में चिकित्सा उपचार के लिए आकर्षित करते हैं।
  • भारत में घुटने सर्जरी की बात करें तो घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की औसत लागत आमतौर पर ₹1.5 लाख से ₹2.3 लाख के बीच होती है।
  • इस उपचार के दौरान रोगी को लगभग 5 दिनों के लिए अस्पताल में रहना पड़ता है और पैकेज में चिकित्सा परीक्षण, सर्जरी शुल्क, प्रत्यारोपण लागत, कमरे का किराया और दवाएं भी शामिल हैं।

क्या है घुटना बदलने की सर्जरी ?

  • घुटना प्रत्यारोपण एक ऐसी सर्जरी है जो घुटने के जोड़ के क्षतिग्रस्त, या खराब हो चुके या रोगग्रस्त हिस्सों को हटा देती है और इसे एक कृत्रिम घुटने के जोड़ से बदल देती है जो धातु, प्लास्टिक या सिरेमिक घटकों से बनी होती है। इस प्रक्रिया के नाम के विपरीत, ऑर्थोपेडिक सर्जन घुटने के प्रतिस्थापन के दौरान पूरे घुटने के जोड़ को नहीं बदलता।
  • नी रिप्लेसमेंट सर्जरी या रोबोटिक घुटना बदलना की सर्जरी के बाद घुटने कम-से-कम 10 से 15 साल तक चलते हैं और यदि आप संतुलित आहार और नियमित रूप से व्यायाम करते हैं तो 20 साल या उससे अधिक समय तक घुटने आराम से चल सकते हैं। 
  • घुटने की सर्जरी को घुटने के आर्थ्रोप्लास्टी के रूप में भी जाना जाता है, यह एक सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति को पुराने घुटने के दर्द और जकड़न से राहत दिलवाती है और उन्हें बेहतर महसूस करने और घुटने के दर्द के बिना शारीरिक रूप से सक्रिय रहने में भी मदद करती है।
  • नी रिप्लेसमेंट के बाद, आपको घुटने के नए जोड़ में हल्का दर्द और अकड़न हो सकती है। फिर भी, दवाएं और फिजियोथेरेपी जो अक्सर सर्जरी के एक दिन बाद शुरू होती हैं, उसे आपको नियमित रूप से प्रयोग में लेना है। 

सुझाव :

खर्चा कितना आता है घुटने की सर्जरी को बदलने में ये तो आपने उपरोक्त जान ही लिया है। इसके अलावा उपरोक्त लागत को ध्यान में रखते हुए ही आप अपने घुटने की सर्जरी का चयन किसी अच्छे हॉस्पिटल से करें। या फिर आप इस सर्जरी को किफायती दाम में हुंजन हॉस्पिटल से भी करवा सकते है।  

 

 

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Knee replacement
Categories
Arthroscopy

आर्थ्रोस्कोपी की मदद से घुटने में दर्द की समस्या का होगा हल !

घुटने में दर्द की समस्या से व्यक्ति काफी परेशान रहता है। परेशानी हो भी क्यों न अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से न चल पाए तो सभी परेशान होते है। इसके अलावा दूसरी परेशानी की बात करे तो वो है सर्जरी के दौरान चिड़े की, क्युकी बहुत से लोगों को सर्जरी से इतना डर नहीं लगता जितना वो चिड़े से डरते है।

पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्युकि आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी में व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी और नामात्र चीड़-फाड़ की मदद से बेहतरीन सर्जन इस सर्जरी की मदद से इलाज करते है ;

क्या है घुटने की आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी ?

  • आर्थ्रोस्कोपी एक सर्जिकल प्रक्रिया है जो अनुभवी डॉक्टरों को जोड़ों और आसपास के क्षेत्र की समस्याओं की जांच, निदान और उपचार करने की अनुमति देती है। 
  • घुटने की आर्थ्रोस्कोपी में, आर्थोपेडिक सर्जन बिना कोई बड़ा चीरा लगाए आपके घुटने के जोड़ को देख सकता है और विभिन्न घुटने की संयुक्त स्थितियों का निदान, उपचार और मरम्मत कर सकता है जो संयुक्त या गतिशीलता संबंधी कठिनाइयों का कारण हो सकती है।
  • आम तौर पर इस सर्जरी की बात करे तो ये कंधे, कूल्हे, कलाई, कोहनी और घुटने आदि के जोड़ पर की जाती है।

यदि उठने, बैठने और चलने, फिरने में आपको भी परेशानी होती है तो रोबोटिक घुटना बदलना की सर्जरी का चयन करे।

क्या आर्थ्रोस्कोपी घुटने की सर्जरी दर्दनाक है ?

  • आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी के दौरान मरीज को जरा भी दर्द या दूसरी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। क्योंकि इस सर्जरी को एनेस्थीसिया के प्रभाव में पूरा किया जाता है।
  • इसके अलावा किसी भी तरह की सर्जरी में दर्द का होना एक आम बात है। ज्यादातर उस क्षेत्र में जहां आपको सर्जरी से पहले दर्द हुआ था, घुटने की टोपी के नीचे के नरम ऊतकों में, एथ्रोस्कोपी घावों पर और कभी-कभी पूरे घुटने पर असर छोड़ती है।

आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी को कैसे किया जाता है ?

  • इसमें रोगी के घुटने में एक छोटा सा चीरा लगाया जाता है और उसमें आर्थ्रोस्कोप को डाल दिया जाता है।
  • जोड़ के अन्य भागों को देखने या अन्य उपकरणों को प्रत्यारोपित करने के लिए विभिन्न चीरों की आवश्यकता भी कई बार हो सकती है।
  • र्थ्रोस्कोप के अंत में, प्रकाश को फाइबर ऑप्टिक्स के माध्यम से स्थानांतरित किया जाता है।
  • इसके अलावा इसमें एक मॉनिटर जोड़ के आंतरिक भाग के बारे में जानकारी प्राप्त करता है।
  • यदि आवश्यक हो, तो प्रारंभिक निदान प्रक्रिया के दौरान सुधारात्मक सर्जरी की जा सकती है।
  • इन सब प्रक्रिआओं के बाद चीरों को पट्टियों या ड्रेसिंग से ढका जा सकता है।

सुझाव :

यदि आपको भी घुटने में दर्द की समस्या है या आप भी चलने-फिरने में असमर्थ है तो ज्यादा नुकसान होने से पहले हुंजन हॉस्पिटल से आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी का चयन जरूर से करे। इसके अलावा बात करे इस हॉस्पिटल की तो यहाँ पर घुटने की सर्जरी के लिए एक बेहतरीन रोबोट मशीन भी है जिसकी मदद से सर्जरी को बहुत ही आसान तरीके से किया जाता है।

तो वही खास बात इस हॉस्पिटल की करे तो यहाँ के डॉक्टर, यानी की डॉ बलवंत सिंह हुंजन को घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी का काफी सालो का अनुभव भी है।

निष्कर्ष :

उपरोक्त बातो को ध्यान में रख के आप आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी का चयन करे और घुटने के दर्द की समस्या से खुद का बचाव करे। पर घुटने की सर्जरी के दौरान कोई भी स्टेप उठाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले।    

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Arthroscopy
Categories
Knee replacement

भारत में आर्थोस्कोपिक और घुटना सर्जरी की मदद से जोड़ो के दर्द से पाए निजात !

घुटने के दर्द की समस्या आज के समय में काफी गंभीर बन चुकी है ये समस्या बजुर्गो पर ज्यादा गहन असर डालती है। तो वही एक उम्र के बाद इस समस्या को सभी झेलते जरूर से है। वही आज के इस लेख में हम बात करेंगे की घुटने के दर्द से कैसे निजात पा सकते है इसके अलावा आर्थोस्कोपिक या घुटना सर्जरी क्या है, इसके बारे में भी हम बात करेंगे ;

घुटने में दर्द की समस्या क्यों उत्पन होती है ?

घुटने में दर्द की समस्या को हम निम्न में प्रस्तुत करेंगे ;

  • ज्यादातर ऐसा तब होता है, जब कुछ मांसपेशियां अन्य मांसपेशियों की अपेक्षा अधिक काम करती हैं, ऐसे में असंतुलन के कारण घुटने में दर्द होना शुरू हो जाता है।

  • इसके अलावा चोट लगना, गठिया, एसीएल टूटना, फ्रैक्चर होना, आर्थराइटिस, बर्साइटिस, बैठने का गलत तरीका आदि के कारण भी कम उम्र के लोगों में घुटने में दर्द की समस्या उत्पन हो सकती है।

आर्थोस्कोपिक क्या है ?

ये भी जोड़ो में चोट लगने से जुडी हुई समस्या है, जिसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

  • यदि आपके जोड़ में सूजन है, जोड़ में चोट लगी है, या समय के साथ जोड़ क्षतिग्रस्त हो गया है, तो आपके डॉक्टर आपको आर्थोस्कोपिक करवाने की सलाह दे सकता है। इसके अलावा यदि आपके जोड़ो में परेशानी है तो आप किसी भी जोड़ पर आर्थ्रोस्कोपी करवा सकते हैं।

  • तो वही ये प्रक्रिया अधिकतर, घुटने, कंधे, कोहनी, टखने, कूल्हे, या कलाई पर किया जाता है।

यदि आप भी आर्थोस्कोपिक और घुटने की सर्जरी करवाना चाहते है तो हुंजन हॉस्पिटल से जल्द संपर्क करे।

घुटना सर्जरी क्या है ?

घुटना सर्जरी घुटने में दर्द से आराम मिल सके वो सर्जरी है, जिसका विवरण हम निम्न करेंगे ;

  • इस प्रक्रिया में पहले हड्डी के रोगग्रस्त व क्षतिग्रस्त हिस्से को पूरी तरह से हटाया जाता है। इसके बाद उस स्थान पर धातु या उच्च घनत्व वाले प्लास्टिक अवयव के द्वारा जोड़ों की सामान्य गतिविधियों के लायक आकार का निर्माण कर उन्हें प्रतिस्थापित करना शामिल है। इसी सर्जरी के दौरान घुटनों की दूसरी विकृतियों को भी दूर कर दिया जाता है।

  • इसके बाद सर्जरी से पहले सभी जरूरी कामों को करने के बाद डॉक्टर घुटने के हिसे में एक चीरा लगाते है। फिर डॉक्टर के द्वारा जोड़ में कृत्रिम अंग लगाया जाता है। घुटने का कृत्रिम अंग मेटल और प्लास्टिक से बना होता है।

  • इन सब के बाद जो चीरा लगाया जाता है, उसको टांके या सर्जिकल स्टेपल से बंद कर दिया जाता है। इस ही प्रक्रिया को घुटना सर्जरी के नाम से जाना जाता है।

यदि आप भी घुटने के दर्द से निजात पाना चाहते है तो रोबोटिक घुटना बदलना की सर्जरी का जल्द चयन करे।

घुटने की सर्जरी के बाद आपको अपना ध्यान कैसे रखना है ?

  • इस सर्जरी के बाद आप पहले महीने गतिशील कार्यो को करने में सक्षम होंगे।

  • इस सर्जरी के दूसरे महीने में गतिविधियों जैसे तैराकी, बाइकिंग और फिर से लंबी सैर शुरू करने की अनुमति दी जाती है।

  • इस सर्जरी के तीसरे महीने में आप शायद कुछ उच्चप्रभाव वाली शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़ना या अन्य गतिविधियों में वापस आ सकेंगे।

निष्कर्ष :

घुटने का दर्द काफी खतरनाक दर्द माना जाता है इसलिए अगर इनमे हल्की सी भी परेशानी आपको दिखे तो फौरन डॉक्टर का चयन करे। और इस समस्या से खुद को बाहर निकाले।

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
Knee replacement
Categories
orthopaedic orthopaedic doctor

हड्डी के लिए प्लास्टर की जरूरत होगी कम, नया इलाज लेकर आया चमत्कार

हड्डी के टूटने या टूटने के बाद इसकी मरम्मत के लिए प्लास्टर का इस्तेमाल अभी तक आम था। लेकिन अब एक नया और चमत्कारिक इलाज उपलब्ध हो गया है जिसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे। हड्डी के लिए प्लास्टर की जरूरत अब कम हो सकती है, क्योंकि एक नया चमत्कारिक इलाज आया है जो हड्डी की गुट्ठी और मरोड़ से स्वतः ठीक होने की क्षमता रखता है। यह नया इलाज विशेषज्ञ हड्डियों के डॉक्टर और रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी के रूप में जाना जाता है। यह तकनीक अत्यंत सुरक्षित, तेजी से और पूर्णतः नवीनतम तकनीकी प्रगति है जो हड्डी के इलाज में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लाई है।

हड्डी रोगों के डॉक्टर: नवीनतम तकनीक का परिचय

यह नया इलाज डॉक्टर और रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी द्वारा प्रदान किया जाता है। यह तकनीक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अभिज्ञापक रूप से अपनाई जाती है और यह उच्चतम स्तर की प्रेसीजन और नियंत्रण के साथ काम करती है। इसका उपयोग विभिन्न हड्डी रोगों और चोटों के इलाज में किया जा सकता है।

रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी: विस्तार से जानें

रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी एक प्राकृतिक और इंटूइटिव तकनीक है जो अत्यधिक सूक्ष्मता और नियंत्रण के साथ काम करती है। इस तकनीक में, एक रोबोटिक आर्म की मदद से चिकित्सक एक चीज बदलते हैं, जो इंसानी हाथ से अधिक संगत और सुरक्षित होती है। यह सर्जरी नये हड्डी का निर्माण करने और टूटी हुई हड्डी को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसका फायदा यह है कि यह सर्जरी सामान्य प्लास्टर के मुकाबले अधिक प्राकृतिक और सुखद होती है।

रोबोटिक घुटना बदलने की सर्जरी के लाभ

यह नवीनतम तकनीक हड्डी के इलाज में कई लाभ प्रदान करती है। प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

  1. अधिक सूक्ष्म और सटीक हड्डी मरम्मत का तरीका
  2. सर्जरी का कम समय और आरामदायक रिकवरी काल
  3. ज्यादा उच्चतम स्तर का सुरक्षा और नियंत्रण
  4. परंपरागत प्लास्टर की तुलना में अधिक प्राकृतिक और सुखद अनुभव
  5. सर्जरी के बाद अधिक दक्षिण और स्वतंत्रता की संभावना

हड्डी रोगों के डॉक्टर: विशेषज्ञों की सलाह

हड्डियों के इलाज में नवीनतम तकनीक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप बेस्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। वे आपकी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और आपको सबसे अच्छा सलाह और इलाज प्रदान करेंगे।

संक्षेपण:

रोबोटिक घुटना बदलना की सर्जरी एक चमत्कारिक और नवीनतम तकनीक है जो हड्डी के इलाज में एक बदलाव लाई है। यह तकनीक प्लास्टर की जरूरत को कम करती है और पेशेंट को तेजी से और पूर्णतः नवीनतम तकनीकी प्रगति के साथ मरम्मत करने की सुविधा प्रदान करती है। अगर आपको हड्डी समस्या है तो बेस्ट डॉक्टर से सलाह लें और उचित इलाज प्राप्त करें। हड्डी के लिए प्लास्टर की जरूरत को कम करने के लिए, चमत्कारी नया इलाज लेकर आए है Hunjan Hospital वह अपने नवाचारी इलाज पद्धतियों के माध्यम से हड्डी के लिए विशेष औषधियों का प्रयोग करते हैं, जो चमत्कारिक परिणाम देने की संभावना प्रदान करती हैं। आपकी स्वास्थ्य और सुख के लिए आपकी मरम्मत के लिए नवीनतम और सुरक्षित तकनीकों का उपयोग करें।

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

Debunk 5 Myths Around Orthopaedic Treatment

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 19, 2025

Steps To Prevent Back Pain

Steps To Prevent Back Pain

  • By: Hunjan_Hospital

  • March 5, 2025

Categories:

Categories
orthopaedic orthopaedic doctor